Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Kohrra 2 Trailer: 7.5 IMDb रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर हिला देती है दिमाग के पुर्जे, अब आ रहा दूसरा सीजन, सामने आया सस्पेंस के बंपर डोज वाला ट्रेलर

Kohrra 2 Trailer: 7.5 IMDb रेटिंग वाली क्राइम थ्रिलर हिला देती है दिमाग के पुर्जे, अब आ रहा दूसरा सीजन, सामने आया सस्पेंस के बंपर डोज वाला ट्रेलर

Kohrra 2 Trailer: क्राइम थ्रिलर का दौर है, लोगों को सस्पेंस से भरी फिल्में और वेब सीरीज काफी पसंद आती हैं। अब जल्द ही एक शानदार सीरीज का नया सीजन ओटीटी के पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 29, 2026 12:56 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 12:56 pm IST
kohhra 2- India TV Hindi
Image Source : NETFLIX मोना सिंह और बरुन सोबती।

पंजाब की धरती पर एक बार फिर कोहरा उतर आया है, लेकिन इस बार सिर्फ मौसम में नहीं, बल्कि इंसानी रिश्तों, राजों और अपराध की गहराइयों में। नेटफ्लिक्स की समीक्षकों द्वारा सराही गई इन्वेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा सीरीज 'कोहरा' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। पहले सीजन को IMDb पर 7.5 की तगड़ी रेटिंग मिली है। बरुण सोबती और मोना सिंह की दमदार मौजूदगी से सजा 'कोहरा 2' और भी ज्यादा गहरा, भावनात्मक और सस्पेंस से भरा होने वाला है, जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में साफ दिखाई देती है। 

किस ओर बढ़ेगी नए सीजन की कहानी?

नए सीजन की कहानी एक चौंकाने वाली हत्या से शुरू होती है। पूजा भमर्रा द्वारा निभाई गई एक महिला का शव उसके ही भाई के खलिहान में पाया जाता है। यह एक ऐसी घटना है जो पूरे शहर को हिला कर रख देती है। शक की सुई हर किसी की ओर घूमने लगती है और दलेरपुरा की गलियों में छिपे सच धीरे-धीरे सामने आने लगते हैं। यह हत्या सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि उन रिश्तों की परतें खोलती है, जिन पर भरोसे की धूल जम चुकी है।

लौटे अमरपाल गरूंडी, लेकिन बदले हालात

कोहरा 2 में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरूंडी की वापसी होती है, जिसे एक बार फिर बरुण सोबती ने निभाया है। हालांकि इस बार गरूंडी अपनी जानी-पहचानी जगराना से दूर है। वह एक नई जगह और नई टीम के साथ खुद को फिर से खड़ा करने की कोशिश करता है। इस सफ़र में उसका सामना होता है नई कमांडिंग ऑफिसर, सब-इंस्पेक्टर धनवंत कौर से, जिनकी भूमिका मोना सिंह निभा रही हैं। जैसे-जैसे गरूंडी और धनवंत इस केस की तह तक जाने लगते हैं, जांच सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं रहती। यह उनके अपने डर, टूटे हुए भरोसे और निजी कमजोरियों को भी उजागर करने लगती है। आधिकारिक पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की सूची लंबी होती जाती है, मृत महिला का पति (रणविजय सिंघा) शक के घेरे में आता है, वहीं उसका भाई (अनुराग अरोड़ा) खुद को ऐसी उलझनों में फंसा पाता है, जिनसे निकलना आसान नहीं। ट्रेलर एक बेचैन कर देने वाला माहौल रचता है, जो यह वादा करता है कि यह सीज़न दर्शकों को न सिर्फ कहानी में, बल्कि उसके भावनात्मक अंधेरों में भी खींच ले जाएगा।

कलाकारों ने क्या कहा?

अमरपाल गरूंडी के किरदार को लेकर बरुण सोबती कहते हैं, 'इस सीजन में गरूंडी एक नई शुरुआत की उम्मीद करता है, लेकिन कोहरा की दुनिया में अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता। रहस्य इस बार और भी ज्यादा घना और जटिल है। गरूंडी अब ज़्यादा आत्मनिरीक्षण करने वाला और सतर्क है। एक अभिनेता के तौर पर यह सीजन मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा, और मैं दर्शकों के फिर से इस दुनिया में लौटने को लेकर उत्साहित हूं।' वहीं धनवंत कौर के रोल में नज़र आने वाली मोना सिंह कहती हैं, 'कोहरा की दुनिया में कदम रखना रोमांचक भी था और डरावना भी। धनवंत कम बोलती है, लेकिन उसके इरादे बेहद मज़बूत हैं। वह नुकसान, जिम्मेदारी और खुद को साबित करने की जद्दोजहद से गुजर रही है, अक्सर बिना शब्दों के। यह एक संयम भरा किरदार है और मैं आभारी हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा किया।'

कब और कहां देखें कोहरा 2?

'कोहरा सीजन 2' 11 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। यह सीरीज़ ए फिल्म स्क्वाड प्रोडक्शन के बैनर तले एक्ट थ्री के साथ मिलकर बनाई गई है। इसके प्रोड्यूसर हैं सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थारवानी। निर्देशन की कमान सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने संभाली है, जबकि सीरीज को लिखा और बनाया है गुंजित चोपड़ा, डिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा ने। मोना सिंह और बरुण सोबती के साथ रणविजय सिंघा, पूजा भमर्रा, अनुराग अरोड़ा और प्रेरक मेहता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 'डिजास्टर होगी हेरा फेरी 3', अक्षय कुमार संग विवाद के बाद ये क्या बोल गए परेश रावल

The Bads of Bollywood विवाद: समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया केस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement