पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज घर पर खेलेगी। इस सीरीज को लेकर पहले ही पीसीबी की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया था, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। इसमें एक नाम बाबर आजम का सबसे ज्यादा चर्चा में है, जो हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे थे और उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इसको लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान आगा से सवाल पूछा गया तो वह थोड़ा खिसियाए नजर आए।
एक दिन मेरी इच्छा है कि बाबर पर सवाल ना पूछा जाए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलने हैं। वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बाबर आजम के फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा सिर्फ इतनी है कि मैं एक दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आऊं और बाबर को लेकर कोई सवाल ना पूछा जाए। मेरा कहने का मतलब ये भी है कि टीम में और भी 11 या 14 खिलाड़ी हैं आप उनको लेकर भी सवाल पूछ सकते हैं, उनको लेकर भी आप सवाल पूछ सकते हैं। आप बाबर को छोड़ दिए और उन्हें बल्लेबाजी करने दीजिए। वह अभी काफी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और जहां तक बिग बैश लीग में उनके फॉर्म को लेकर सवाल है, तो भले ही वहां वह अपनी टीम के लिए उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन हमारे लिए काफी अच्छा खेल रहे हैं और अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। ये एक चीज ही मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। बिग बैश लीग में क्या हुआ उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
बाबर आजम ने बीबीएल में 11 मैचों में बनाए थे सिर्फ
बिग बैश लीग 2025-26 में बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले लेकिन किसी में भी वह ऐसी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, जिसको लेकर उनकी तारीफ की गई हो। बाबर का बीबीएल के 11 मैचों में बल्ले से औसत सिर्फ 22.44 का देखने को मिला जिसमें वह कुल 202 रन ही बना सके। वहीं फाइनल मुकाबले से पहले बाबर आजम ने टीम का साथ छोड़ दिया था, जिसमें उनकी इज्जत को बचाने के लिए पीसीबी को आगे आना पड़ा और नेशनल कैंप का कारण देते हुए उन्हें वापस पाकिस्तान बुला लिया गया था।
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने लिया सस्पेंड करने का फैसला
'हमने जानबूझकर आज…’ हार के बाद खुली टीम इंडिया की पोल, कप्तान सूर्या ने बताई कहां हुई बड़ी मिस्टेक