आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे का एक खौफनाक मामला सामने आया है। राज्य के काकीनाडा जिले में गुरुवार को तड़के दो ट्रको के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें हादसे की ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में कंटेनर ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा नेशनल हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिले के काठीपुड़ी इलाके में नेशनल हाईवे पर 2 ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे की यह खौफनाक घटना काठीपुड़ी नेशनल हाईवे पर हुई है।
क्या था हादसे का कारण?
काकीनाडा जिले में नेशनल हाईवे पर ये हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने अचानक यू-टर्न ले लिया जिसके चलते विजयवाड़ा की ओर जा रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों ट्रक में तुरंत भीषण आग लग गई, आग कंटेनरों के आगे के हिस्से में फैल गई।

कोलकाता का रहने वाला था मृतक
हादसे के बाद आग लगने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। मृतक चालक कोलकाता का रहने वाला है। उसका नाम कमाल शेख है। एक अन्य चालक सुरक्षित बच निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, दोनों कंटेनरों का अगला हिस्सा नष्ट हो गया। पुलिस ने वाहनों को एक तरफ हटा दिया और उस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के यातायात को हटा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अचानक गाड़ी रुकी और उठने लगीं लपटें, बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार; देखें VIDEO
22 लोगों को ले जा रही नाव ब्रह्मपुत्र नदी में भंवर की चपेट में आकर डूबी, 6 लोग अब भी लापता