Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, 15 फरवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, 15 फरवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर उन्हें तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 29, 2026 07:51 am IST, Updated : Jan 29, 2026 07:51 am IST
India vs Australia- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच में 15 फरवरी से मल्टी फॉर्मेट सीरीज का आगाज होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 15 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से करेगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और फिर आखिर में एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए टी20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अपनी नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स के नेतृत्व में टी20 सीरीज में खेलने मैदान पर उतरेगी।

निकोला कैरी की हुई स्क्वाड में वापसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टी20 स्क्वाड में स्टार लेग स्पिनर अलाना किंग को शामिल नहीं किया है, जिसके पीछे विमेंस बिग बैश लीग में उनका खराब फॉर्म बड़ी वजह बना है। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी निकोला कैरी जो साल 2022 से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से बाहर चल रही हैं, उनकी टी20 और वनडे दोनों ही टीम में वापसी देखने को मिली है। मेगन शूट को वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिसमें 19 साल की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लूसी हैमिल्टन टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया है। हालांकि शूट टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता शॉन फ्लेगलर ने इन बदलावों को लेकर कहा कि निकोला पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी और वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वहीं लूसी हैमिल्टन के उभरती हुई प्रतिभाशाली बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं जो कुछ अलग कर सकती हैं।

भारतीय टीम को मिलेगा वॉर्मअप मैच खेलने का भी मौका

ऑस्ट्रेलिया के दौरे का आगाज होने से पहले भारतीय महिला टीम को एक वॉर्मअप मुकाबला भी खेलने का मौका मिलेगा जिसमें वह 13 फरवरी को सिडनी में गवर्नर-जनरल की टीम के खिलाफ एक टी20 वॉर्मअप मैच खेलेंगी। इसको लेकर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें लूसी हैमिल्टन और अलाना किंग दोनों को जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की टी20 स्क्वाड

डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, एलिसा हीली (कप्तान), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का स्क्वाड

डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, लूसी हैमिल्टन, एलिसा हीली (कप्तान), अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम।

वॉर्मअप मैच के लिए गवर्नर-जनरल की स्क्वाड

क्लोई आइन्सवर्थ, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गार्थ, सियाना जिंजर, लूसी हैमिल्टन, अलाना किंग, चार्ली नॉट (कप्तान), अनिका लेरॉयड, हेले सिल्वर-होम्स, राहेल ट्रेनामन, जॉर्जिया वॉल, कॉर्पोरल फ्रांसेस व्हिटेकर (ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स)।

ये भी पढ़ें

'हमने जानबूझकर आज…’ हार के बाद खुली टीम इंडिया की पोल, कप्तान सूर्या ने बताई कहां हुई बड़ी मिस्टेक

शिवम दुबे ने मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement