हैदराबाद: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के नरसिंगी सर्विस रोड पर एक कार में आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार में आग लगने का भयावह वीडियो भी सामने आया है। घटना कल यानी बुधवार देर शाम की है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की लपटों ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया, जिससे कार चालक और स्थानीय लोग घबराए हुए थे।
नरसिंगी रोटरी के पास हुआ हादसा
यह हादसा नरसिंगी रोटरी के पास हुआ, जब एक व्यक्ति अश्विन अपनी कार चला रहा था। अचानक गाड़ी रुक गई। अश्विन ने गाड़ी को चेक किया, तभी उसने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें उठ रही हैं। तुरंत कार से बाहर निकलते हुए उसने अपनी जान बचाई।
आग फैलते ही स्थानीय लोग घबराए और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी भी और बड़े हादसे को टाल दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
झील में फंसे 9 मजदूरों एवं इंजीनियरों का रेस्क्यू
एक अन्य खबर में, हैदराबाद की मीर आलम झील में फंसे 9 मजदूरों और इंजीनियरों को सोमवार देर रात हैदराबाद आपात प्रतिक्रिया एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हायड्रा) ने बचा लिया। मजदूर और इंजीनियर रविवार को मीर आलम टैंक पर प्रस्तावित पुल के लिए मिट्टी परीक्षण करने नाव से मगरमच्छों से भरी मीर आलम झील में गए थे, लेकिन शाम को लौटते समय उनकी नाव का इंजन खराब हो गया, वे झील में फंस गए थे।
ये भी पढ़ें-
आज बारामती की माटी में विदा होंगे 'दादा' अजित पवार, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार