Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 16.5 KG सोना, हीरे और चांदी... 20 दिन पहले आए नौकरों ने घर से साफ किए 18 करोड़

16.5 KG सोना, हीरे और चांदी... 20 दिन पहले आए नौकरों ने घर से साफ किए 18 करोड़

बेंगलुरु के मारथहल्ली से भरोसे के कत्ल की चौंकाने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां एक बिल्डर के घर काम करने वाले नेपाली कपल ने 18 करोड़ रुपये के गहनों और कैश पर हाथ साफ कर दिया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Jan 29, 2026 09:51 am IST, Updated : Jan 29, 2026 09:53 am IST
नौकर दिनेश और कमला- India TV Hindi
Image Source : REPORTER नौकर दिनेश और कमला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मारथहल्ली इलाके से 18 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की घटना सामने आई है। घटना बीते रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि नेपाल के एक कपल ने कथित तौर पर एक बिल्डर के घर से करीब 18 करोड़ रुपये के सोने, हीरे के गहने, चांदी के सामान और कैश चुरा लिए, जहां वे काम करते थे।

FIR के मुताबिक, परिवार ने कुछ घरेलू नौकर रखे हुए थे, जिनमें अंबिका नाम की एक कुक, दिनेश और कमला शामिल थे, जो घर के कामों में मदद करते थे। बीते रविवार को सुबह करीब 9 बजे परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला। दोपहर करीब 12:45 बजे अंबिका ने मालिक को फोन करके बताया कि घर में चोरी हुई है और कीमती सामान चोरी हो गया है। जब परिवार लौटा, तो उन्होंने देखा कि ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर लॉकर लोहे के औजारों से तोड़े गए थे।

11.5 किलो सोने और हीरे के गहने

पुलिस ने बताया कि ये काम घरेलू नौकर दिनेश और कमला ने किया, ये दोनों कथित तौर पर करीब 11.5 किलो सोने और हीरे के गहने, 5 किलो चांदी का सामान और 11.5 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए। चोरी हुए गहनों की कुल कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपियों को परिवार की गतिविधियों और घर में कीमती सामान रखे होने की पहले से जानकारी थी। पुलिस घर के नौकरों और उन दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिनकी घर तक पहुंच थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने CCTV कैमरों को बंद करने और पहचान से बचने की कोशिश में कथित तौर पर घर की बिजली सप्लाई भी काट दी थी।

रेगुलर घरेलू नौकर छुट्टी पर थे

घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि रेगुलर घरेलू नौकर छुट्टी लेकर नेपाल चले गए थे, उनकी जगह दिनेश और कमला को करीब 20 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था। रविवार को जिस दिन चोरी हुई उस दिन कमला दूसरी नौकरानी अम्बिका को जबरदस्ती शॉपिंग लेकर गई और उससे कहा कि वो अपनी मर्जी का जो भी सामान खरीद सकती है पेमेंट कमला ही करेगी, इस तरह उसने अम्बिका को तीन से चार घंटे शॉपिंग में उलझा कर रखा।

लॉकर तोड़कर गहने-कैश चुरा लिए

इसी दौरान घर पर गार्डनिंग का काम कर रहे दिनेश ने लॉकर तोड़कर सारे गहने और कैश चुरा लिए और फरार हो गया। अम्बिका जब घर पर लौटी तो उसे चोरी की घटना का पता चला और उसने घर के मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी। इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच में भी जुट गई है कि इस बड़ी चोरी में सिर्फ दिनेश और कमला ही शामिल हैं या अन्य लोग भी इस साजिश का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें-

आज बारामती की माटी में विदा होंगे 'दादा' अजित पवार, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

अचानक गाड़ी रुकी और उठने लगीं लपटें, बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार; देखें VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement