Chandigarh New Mayor: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को आज अपना नया मेयर मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सौरव जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर निर्वाचित हुए हैं। आज आयोजित मेयर चुनाव की प्रक्रिया के तहत नगर निगम के सभी पार्षद सदन में पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। गुरुवार को 11 बजे मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई।
AAP को 11 और कांग्रेस को 7 वोट मिले
बीजेपी के सौरभ जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। उन्हें 18 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी को 11 और कांग्रेस के खाते में 7 वोट आए। सबसे पहले कांग्रेस के पार्षदों ने वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत गब्बी के समर्थन में 7 वोट मिले, जिनमें 6 पार्षदों के वोट शामिल रहे, जबकि सातवां वोट सांसद मनीष तिवारी का बताया गया। वहीं, बीजेपी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार सौरव जोशी को कुल 18 वोट पड़े। बहुमत हासिल करने के साथ ही सौरव जोशी ने मेयर पद पर जीत दर्ज ली।
तीनों पदों पर बीजेपी का कब्जा
वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। सीनियर डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी से जसमनप्रीत सिंह ने जबकि डिप्टी मेयर के पद पर सुमन शर्मा ने जीत दर्ज की है।
कौन-कौन थे प्रत्याशी?
- मेयर पद के लिए बीजेपी से सौरभ जोशी, आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा और कांग्रेस से गुरप्रीत गाबी।
- वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी से जसमनप्रीत, आम आदमी पार्टी से मुनव्वर और कांग्रेस से सचिन गालव, जबकि डिप्टी मेयर के लिए रामचंद्र यादव निर्दलीय खड़े थे।
- डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से सुमन, आम आदमी पार्टी से जसविंदर और कांग्रेस से निर्मला देवी उम्मीदवार थीं।
ये भी पढ़ें-
LIVE: अलविदा अजित दादा... आज बारामती में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
16.5 KG सोना, हीरे और चांदी... 20 दिन पहले आए नौकरों ने घर से साफ किए 18 करोड़