Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तेजस, हमसफर और अमृत भारत समेत 12 ट्रेनों की टाइमिंग बदली; चेक कर लें नया शेड्यूल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! तेजस, हमसफर और अमृत भारत समेत 12 ट्रेनों की टाइमिंग बदली; यात्रा करने से पहले जरूर चेक करें नया शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इस बदलाव की जद में तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कुल 12 ट्रेनें आई हैं। नई टाइमिंग अलग-अलग तारीखों से लागू होगी।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 29, 2026 10:46 am IST, Updated : Jan 29, 2026 10:46 am IST
12 ट्रेनों का समय बदला- India TV Paisa
Photo:INDIAN RAILWAYS 12 ट्रेनों का समय बदला

अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों के चलते 12 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस लिस्ट में तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। अलग-अलग तारीखों से लागू होने वाले इन बदलावों के चलते अगर यात्री बिना नया शेड्यूल देखे स्टेशन पहुंचते हैं, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव ट्रैक मेंटेनेंस, परिचालन सुधार और ट्रेनों की समयपालन क्षमता बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है। नई टाइमिंग 30 जनवरी 2026 से लागू होनी शुरू हो जाएगी, जबकि कुछ ट्रेनों में यह बदलाव फरवरी 2026 के पहले हफ्ते से प्रभावी होगा।

इन 12 ट्रेनों की बदली टाइमिंग

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जिन ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है, उनमें 54020 रोहतक जंक्शन-रेवाड़ी जंक्शन पैसेंजर (30 जनवरी 2026 से), 82502 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (1 फरवरी 2026 से) और 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (31 जनवरी 2026 से) शामिल हैं। इसके अलावा सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 12349 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की टाइमिंग 2 फरवरी 2026 से बदली जाएगी। 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस की नई टाइमिंग 5 फरवरी 2026 से लागू होगी।

12 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

Image Source : INDIAN RAILWAYS
12 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

सुपरफास्ट, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल

22427 बलिया-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12583 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस की टाइमिंग 1 फरवरी 2026 से बदलेगी। वहीं, 15557 दरभंगा जंक्शन-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस और 54329 बलामऊ जंक्शन-शाहजहांपुर जंक्शन पैसेंजर ट्रेन की नई टाइमिंग 2 फरवरी और 30 जनवरी 2026 से लागू होगी। इसके साथ ही 54075 बरेली जंक्शन-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन की टाइमिंग 30 जनवरी 2026 से बदली जाएगी, जबकि 13020 काठगोदाम-हावड़ा जंक्शन बाघ एक्सप्रेस की टाइमिंग तत्काल प्रभाव से बदल दी गई है।

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले IRCTC वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से नई टाइमिंग की पुष्टि जरूर कर लें। समय पर जानकारी न होने पर ट्रेन छूटने या अनावश्यक इंतजार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement