जॉनी लीवर, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे कई मशहूर कॉमेडियन अपने मजेदार काम के लिए जाने-जाते हैं। वहीं, भारती सिंह से लेकर कपिल शर्मा आज दर्शकों को ओटीटी और टीवी के जरिए खूब हंसा रहे हैं, लेकिन आज हम जिस साउथ के सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ कॉमेडी में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि 1000 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है। हम बात कर रहे हैं ब्रह्मानंदम कन्नेगंटी की, जिन्हें ब्रह्मानंदम के नाम से जाना जाता है। वे मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं। ब्रह्मानंदम हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
भारत के इस कॉमेडियन को पद्म श्री से किया सम्मानित
ब्रह्मानंदम भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कॉमेडियन में से एक हैं। वह अपने अनोखे ह्यूमर, शानदार एक्टिंग और बेजोड़ टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वह साउथ की लगभग हर फिल्म में छोटे-बड़े किरदार में नजर आते हैं। इसी वजह से वह सबसे अमीर कॉमेडी एक्टर भी बन गए हैं। इतना ही नहीं भारतीय सिनेमा में ब्रह्मानंदम के योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2009 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
ब्रह्मानंदम के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है क्योंकि उन्होंने एक एक्टर के तौर पर सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों की संख्या 1,000 से ज्यादा है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है। उन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 38 सालों में हासिल किया, जो उनकी कड़ी मेहनत और लोकप्रियता का सबूत भी है।
ब्रह्मानंदम कैसे बने सुपरस्टार?
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1987 में फिल्म 'आहा ना पेल्लंता!' से की थी, जो डायरेक्टर जंध्याला ने उन्हें ऑफर की थी। इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक गई और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने 1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में तेलुगु सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। ब्रह्मानंदम ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में 'विवाह भोजनंबू' (1988), 'जगदेका वीरूडु अतिलोका सुंदरी' (1990), 'हैलो ब्रदर' (1994), 'मनमधुडु' (2002), 'धी' (2007), 'रेडी' (2008), 'डूकूडु' (2011), 'रेस गुर्रम' (2014) शामिल हैं।
ये भी पढे़ं-
कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल पर ड्रंक ड्राइविंग का केस, चार गाड़ियां हुई डैमेज, ये है पूरा मामला