Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिवम दुबे ने बल्ले से मचाई ऐसी तबाही कर ली रोहित शर्मा की बराबरी, टूटते बचा ये बड़ा रिकॉर्ड

शिवम दुबे ने बल्ले से मचाई ऐसी तबाही कर ली रोहित शर्मा की बराबरी, टूटते बचा ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को भले ही 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 29, 2026 09:25 am IST, Updated : Jan 29, 2026 09:25 am IST
Shivam Dube- India TV Hindi
Image Source : AP शिवम दुबे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 29 जनवरी को विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 50 रनों के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते कीवी टीम जिनको शुरुआती तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा वह अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही। टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार मिली लेकिन शिवम दुबे अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते सभी जगह चर्चा का विषय बन गए हैं। इस मैच में दुबे के बल्ले से सिर्फ 23 गेंदों में 65 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। शिवम ने इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की एक खास मामले में बराबरी कर लेकिन वह एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से जरूर चूक गए।

शिवम ने एक ओवर में बनाए कुल 28 रन और कर ली रोहित की बराबरी

टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है, जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन का नाम है जिन्होंने साल 2024 में बांग्लादेशी गेंदबाज रिशाद हुसैन के खिलाफ एक ओवर में कुल 30 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा के साथ शिवम दुबे का नाम भी है। रोहित ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर में कुल 28 रन बनाए थे। वहीं शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टी20 मैच में ईश सोढ़ी के ओवर में कुल 28 रन बनाने के साथ अब रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

मेरा माइंडसेट बेहतर हो रहा है

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद शिवम दुबे ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं पिछले काफी समय काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जिसका नतीजा आप सभी के सामने हैं। मेरा मांइडसेट पहले से अब काफी बेहतर हो गया है। अब मैं खुद को स्थिति के नजरिए से देख रहा हूं और क्या होने वाला है और कौन से बॉलर मेरे सामने आएंगे, मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं। ऐसे में मेरे लिए रिस्क लेना आसान हो जाता है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी मैं बड़े शॉट खेलने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अपनी बॉलिंग पर काफी काम कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें

'हमने जानबूझकर आज…’ हार के बाद खुली टीम इंडिया की पोल, कप्तान सूर्या ने बताई कहां हुई बड़ी मिस्टेक

शिवम दुबे ने मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement