Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बिहारी स्टाइल में झटपट बनाएं हरी मटर का गोदला, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

बिहारी स्टाइल में झटपट बनाएं हरी मटर का गोदला, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

बिहारी खान-पान में 'गोदला' का अपना एक अलग ही महत्व है। यह चटनी और चोखा के बीच की चीज है, जिसे सिल-बट्टे पर या हाथ से कुचलकर बनाया जाता है। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं बिहारी स्टाइल का गोदला।

Written By: Ritu Raj
Published : Jan 29, 2026 10:54 am IST, Updated : Jan 29, 2026 10:54 am IST
हरी मटर का गोदला रेसिपी - India TV Hindi
Image Source : NEELAM JHA KITCHEN/ YOUTUBE हरी मटर का गोदला रेसिपी

सर्दियों में हर घर में मटर की सब्जी बनती है क्योंकि इस सीजन में ताजी और मीठी हरी मटर मिलती है। यह खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। इससे लोग अलग अलग तरह की डिशेज बनाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने हरी मटर का गोदला खाया है। बिहार की ये फेमस डिश खाने में लाजवाब लगती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। यूपी में इस डिश को निमोना के नाम से जाना जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए बिहारी स्टाइल गोदला की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं। फटाफट नोट करें रेसिपी।

सामग्री

हरी मटर: 1 कप

लहसुन: 5-6 कलियां

हरी मिर्च: 2-3 (स्वादानुसार)

सरसों का तेल

हरा धनिया

नमक: स्वादानुसार

जीरा: 1/2 चम्मच (भूनने के लिए)

बनाने की विधि

1. मटर को पकाएं
सबसे पहले एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल गरम करें। इसमें जीरा डालें। जैसे ही जीरा चटकने लगे, इसमें हरी मटर, लहसुन की कलियां और हरी मिर्च डाल दें। हल्का सा नमक छिड़कें और ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक कि मटर नरम न हो जाएं।

2. मैश करें
मटर पक जाने पर गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बड़े कटोरे या प्लेट में निकाल लें। अब इसे मिक्सी में दरदरा पीसे। इसे पूरी तरह पेस्ट नहीं बनाना है, मटर के कुछ दाने दिखने चाहिए।

3. तड़का और फिनिशिंग
अब कड़ाही में सरसों तेल डालें। फिर इसमें मासले जैसे हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर डालें और इसे भूनें। जब मसाला भून जाए तो इसमें दरदरा पीसा हुआ मटर डालें और इसके पकाएं। जब ये पक जाए तो इसमें थोड़ा सा पानी डाल दें। फिर बारीक कटा धनिया से इसे गार्निश करें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement