Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की तुलसी बेटे के आगे होंगी बेबस, धमकी देगा गौतम, कोर्ट-कचहरी के चक्कर कटेगी परी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की तुलसी बेटे के आगे होंगी बेबस, धमकी देगा गौतम, कोर्ट-कचहरी के चक्कर कटेगी परी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नई एंट्री के बाद पूरी कहानी बदल गई है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गौतम अपनी मां तुलसी धमकी देता है। वहीं, अंश की मौत और करण के बारे में हैरान करने वाला खुलासा करता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 29, 2026 12:51 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 12:51 pm IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR तुलसी को धमकी देगा गौतम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तुलसी और मिहिर की जिंदगी में गौतम की वापसी से जबरदस्त हंगामा होने वाला है। नए एपिसोड की शुरुआत में परी बहुत परेशान दिखती है और रणविजय के खिलाफ केस हारने का डर जताती है। साथ ही अपने भाई गौतम के बर्ताव को लेकर अपनी मां तुलसी से बात करती है। कोर्टरूम के बाहर गुस्से में दिख रही तुलसी गौतम का सामना करती है और उस पर अपनी बहन परी को सबके सामने बेइज्जत करने का आरोप लगाती है। इतना ही नहीं वह कहती है कि उसने जो किया वह गलत था। हालांकि, गौतम बात पलट देता है और तुलसी से सवाल करता है कि उसने अंश को क्यों मारा या फिर करण को इतना प्यार क्यों करती है?

करण के पीठ में गौतम ने घोंपा चाकू

स्टार प्लस का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। शो का मौजूदा ट्रैक तुलसी (स्मृति ईरानी) और मिहिर (अमर उपाध्याय) की उतार-चढ़ाव भरी शादीशुदा जिंदगी और पारिवारिक रिश्तों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। यह शो एक आइकॉनिक शो रहा है क्योंकि इसने कई साल पहले इंडियन टेलीविजन पर शानदार कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया था और सास-बहू सीरीज के लिए एक बेंचमार्क सेट किया था, जो आज भी टेलीविजन पर किसी भी शो का आधार है। हालांकि, अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गौतम जो अपने सौतेले भाई करण का अब तक हितैषी था। वह उससे बदला लेगा और तुलसी को धमकी देगा।

तुलसी और मिहिर को चोट पहुंचाएगा गौतम

ऐसा लगता है कि गौतम तुलसी और मिहिर की जिंदगी से खुशियां छीनने के लिए भारत लौट आया है। वह अपने परिवार से नाराज दिखेगा क्योंकि उसके अपने लोगों ने उसे कभी परिवार में अहमियत महसूस नहीं करवाई। उसकी तुलना हमेशा उसके सौतेले भाई करण विरानी से की जाती थी। गौतम अभी भी इस बात से उबर नहीं पाया है क्योंकि उसे एहसास हुआ कि करण उसकी मां का पसंदीदा बेटा था। हालांकि, गौतम तुलसी का सगा बेटा था, लेकिन तुलसी करण पर ज्यादा प्यार बरसाती थी।

तुलसी के सौतेले बेटे के कारण होगी महाभारत

गौतम, मिहिर और तुलसी को याद दिलाएगा कि करण असल में मिहिर और मंदिरा का बेटा था, लेकिन तुलसी ने उसकी देखभाल की है। गौतम इस बात से भी नाखुश था कि बा ने अपनी प्रॉपर्टी करण के बेटे पार्थ को दे दी, न कि उसके बेटों को, जो परिवार के असली वारिस थे क्योंकि वह परिवार का सबसे बड़ा बेटा है। गौतम खुलकर बताएगा कि वह विरानी परिवार में करण की पॉपुलैरिटी से जलता है और इसलिए करण के प्रति उसकी नफरत और बढ़ गई है।

तुलसी की सबसे बड़ी असफलता

हालात इमोशनल होने वाले हैं क्योंकि तुलसी को पता चलेगा कि गौतम जिंदगी में अकेला है क्योंकि उसकी पत्नी और बच्चे उसे हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं। तुलसी हैरान रह जाएगी और सोचेगी कि वह एक मां के तौर पर अपने बच्चों को सुरक्षित और खुश रखने में नाकाम रही।

तुलसी-मिहिर की जिंदगी में हुई नए विलेन की एंट्री

नए सीजन में गौतम रणविजय के वकील के तौर पर वापसी हो गई है, जो विरानी परिवार से सब कुछ छीनना चाहता है। वह एक-एक करके तुलसी के बच्चों को निशाना बनाता दिखेगा। क्या गौतम विरानी परिवार को तोड़ पाएगा या नहीं? क्या करण गुस्से और जलन में गौतम जो गलत कर रहा है, उसे ठीक करने के लिए वापस आएगा? क्या तुलसी और मिहिर गौतम के दिल के जख्म भर पाएंगे या नहीं?

ये भी पढे़ं-

कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल पर ड्रंक ड्राइविंग का केस, चार गाड़ियां हुई डैमेज, ये है पूरा मामला

'इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', मोना सिंह का बयान वायरल, जानें क्यों कही ये बात?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement