Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बिजनेस
  4. बुलियन मार्केट में बवाल! चांदी ₹4,00,000 पार, ₹19,500 की तेजी, सोना भी ₹12,000 उछला, जानें रिकॉर्ड भाव

बुलियन मार्केट में बवाल! चांदी ₹4,00,000 पार, ₹19,500 की तेजी, सोना भी ₹12,000 उछला, जानें रिकॉर्ड भाव

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman Published : Jan 29, 2026 06:37 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 06:37 pm IST
  • राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चांदी की कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई, जबकि सोने ने भी नए 1.83 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लिया। यह तेजी वैश्विक बाजारों में मजबूत रैली और निवेशकों की सुरक्षित निवेश वस्तुओं की मांग के चलते आई।
    Image Source : freepik
    राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चांदी की कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई, जबकि सोने ने भी नए 1.83 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू लिया। यह तेजी वैश्विक बाजारों में मजबूत रैली और निवेशकों की सुरक्षित निवेश वस्तुओं की मांग के चलते आई।
  • ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी ने लगातार चौथे दिन तेजी जारी रखी और 19,500 रुपये (5.06%) की बढ़त के साथ 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। चांदी बुधवार को 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
    Image Source : freepik
    ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी ने लगातार चौथे दिन तेजी जारी रखी और 19,500 रुपये (5.06%) की बढ़त के साथ 4,04,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। चांदी बुधवार को 3,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
  • 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 12,000 रुपये (7.02%) की तेजी आई और यह 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछले दिन का बंद भाव 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
    Image Source : AFP
    99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 12,000 रुपये (7.02%) की तेजी आई और यह 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछले दिन का बंद भाव 1,71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
  • ट्रेडर्स का कहना है कि बुलियन की कीमतों में यह तेजी मुख्य रूप से वैश्विक रुझान के अनुरूप है। बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश वस्तुओं की ओर तेजी से आकर्षित हुए हैं।
    Image Source : FREEPIK
    ट्रेडर्स का कहना है कि बुलियन की कीमतों में यह तेजी मुख्य रूप से वैश्विक रुझान के अनुरूप है। बढ़ती भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश वस्तुओं की ओर तेजी से आकर्षित हुए हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की कीमत 177.14 डॉलर (3.3%) की बढ़त के साथ 5,595.02 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई। वहीं, चांदी में 3.59 डॉलर (3.07%) की तेजी देखी गई और यह 120.45 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची।
    Image Source : freepik
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने की कीमत 177.14 डॉलर (3.3%) की बढ़त के साथ 5,595.02 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई। वहीं, चांदी में 3.59 डॉलर (3.07%) की तेजी देखी गई और यह 120.45 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची।