जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। यह हादसा पूर्वी क्वाजुलु-नेटाल प्रांत में डरबन शहर के पास हुआ। इस टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय सरकारी अधिकारी और आपातकालीन सेवाओं ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि एक हफ्ते पहले इसी तरह के एक अन्य सड़क हादसे में 14 स्कूली बच्चे मारे गए थे।
घटनास्थल पर ही सभी 11 लोगों की मौत
प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनिसो दूमा ने एक बयान में कहा कि सभी 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मरने वालों में एक स्कूली बच्चा भी शामिल है। दूमा ने कहा, "गवाहों ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने यू-टर्न लिया, जिसके कारण सामने से टक्कर हो गई।"निजी पैरामेडिक सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमिसन ने कहा कि 11 लोग मारे गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें मिनीबस का चालक भी शामिल है जो मलबे में फंसा हुआ था।
एक हफ्ते पहले ऐसी ही हादसे में हुई थी 14 लोगों की मौत
एक हफ्ते पहले 19 जनवरी को जोहान्सबर्ग के पास एक और ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां स्कूली बच्चों से भरी एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में 14 बच्चों की मौत हो गई थी। उस हादसे में शामिल मिनीबस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे 14 हत्या के मामलों में आरोपित किया गया, क्योंकि अधिकारियों ने आरोप लगाया कि वह लापरवाही से वाहन चला रहा था और वाहनों की कतार को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से टकरा गया। 22 वर्षीय चालक पर शुरू में हत्या के समकक्ष अपराधका आरोप लगाया गया था, लेकिन राज्य अभियोजकों के अनुसार आरोपों को हत्या में बढ़ा दिया गया। मिनीबस टैक्सी दक्षिण अफ्रीका में अधिकांश लोगों के लिए काम पर जाने-आने का पसंदीदा सार्वजनिक परिवहन है। अनुमान है कि लगभग 70 प्रतिशत यात्री इसका इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें