Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: BHU कैंपस मे छात्रों के दो गुटों में हिंसक विवाद, पथराव के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद

VIDEO: BHU कैंपस मे छात्रों के दो गुटों में हिंसक विवाद, पथराव के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद

वाराणसी स्थित बीचयू कैंपस में दो छात्रों के गुट के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। वारदात को लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स की वहां तैनाती की गई है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 29, 2026 06:02 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 06:28 pm IST
बीएचयू कैंपस में भिड़े छात्र- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बीएचयू कैंपस में भिड़े छात्र

वाराणसी: बी यच यू कैंपस मे छात्रों के दो गुटों में विवाद की खबर सामने आई है। बीएचयू में दो छात्रावासों के छात्र आमने - सामने आ गए हैं और हिंसक वारदात के बढ़ने की संभावना है। दोनों तरफ से पथराव और हिंसक हमले की खबर है। चार बंग छात्रों ने रुइया छात्रावास के एक छात्र को पीट दिया था, इसके विरोध में रुइया छात्रावास के छात्र लामबंद हो गए हैं। इसी मामले को लेकर बिरला छात्रावास के छात्र भी  लामबंद हुए थे। आपसी लड़ाई में दोनों छात्रावास आमने सामने हैं। पथराव के बाद कैम्पस में पीएसी समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है।


देखें वीडियो



घायल हुआ पीजी का छात्र

हॉस्टल के छात्रों के बीच गुरुवार को मारपीट और पथराव की घटना में पीजी के छात्र पीयूष तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई। उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। आरोप है कि निष्कासित छात्र दर्शित पांडेय, रौनक मिश्रा, अंकित पाल और विश्वजीत यादव ने रुइया हॉस्टल के गेट पर पीयूष तिवारी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई थी। कहा जा रहा है कि बिरला-सी हॉस्टल के 30-40 स्टूडेंट मुंह पर कपड़ा बांधकर लाठी-डंडे और पत्थर लेकर दौड़ते हुए रुइया हॉस्टल की तरफ बढ़े और पत्थरबाजी करने लगे।

ड्रोन से हो रही निगरानी

छात्रों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही लंका के इंस्पेक्टर  राजकुमार शर्मा, BHU चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आक्रोशित छात्रों को समझाया जा रहा है। आक्रोशित छात्र आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आक्रोश देखकर डीसीपी काशी गौरव समेत 500 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं। घटना के बाद पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। फिलहाल शांति है लेकिन पुलिस हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है।
 

(वाराणसी से अश्विनी त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement