बीजिंगः भ्रष्टाचार करके एक मेयर ने इतना अधिक सोना और नकदी इकट्ठा कर ली कि जिसके बारे में जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा। जांज टीम को इस मेयर के घर की तलाशी में 13.5 टन सोना और 23 टन की नकदी समेत दर्जनों लग्जरी वाहन मिले हैं। यह मामला चीन का है। भ्रष्टाचार के आरोपी इस मेयर कोर्ट ने फिलहाल मौत की सजा सुनाई है। यह घटना चीन की कड़क एंटी-करप्शन मुहिम का एक चौंकाने वाला उदाहरण बन गई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।
शुद्ध सोने की 13.5 टन ईंटें मिलने से हड़कंप
चाइना पल्स की पोस्ट और रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला हाईकोउ (हैकौ) शहर के पूर्व मेयर से जुड़ा है, जिनका नाम विभिन्न स्रोतों में झांग क़ी बताया गया है। जांच एजेंसियों ने उनके घर की छापेमारी में एक गुप्त बेसमेंट से 13.5 टन शुद्ध सोने की ईंटें और बार बरामद किए। इसके अलावा 23 टन नकदी जिसमें कई अरब डॉलर मूल्य की मुद्राएं और नोट हैं को बरामद किया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि इस भ्रष्टाचारी मेयर के चीन और विदेशों में कई लग्जरी प्रॉपर्टी, महंगे होटल, विला और हाई-एंड कारों का बेड़ा भी जब्त किया। कुल संपत्ति का मूल्य अरबों डॉलर आंका गया है।
मेयर ने कैसे बनाई अकूत संपत्ति
जांच एजेंसियों के अनुसार मेयर ने यह अवैध धन मुख्य रूप से सरकारी ठेकों, भूमि सौदों और निर्माण परियोजनाओं से जुड़े रिश्वत के जरिए जमा किया था। मेयर ने अपनी 10 साल की सेवा के दौरान सत्ता का दुरुपयोग कर भारी मात्रा में रिश्वत ली। जांच में पाया गया कि यह धन अवैध तरीके से विदेशी बैंक खातों और शेल कंपनियों के माध्यम से भी ट्रांसफर किया गया था। चीन की अदालत ने भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और सरकारी धन की हेराफेरी के आरोपों में उन्हें दोषी ठहराया। मौत की सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि यह अपराध समाज के लिए बेहद गंभीर है और पार्टी की सख्त नीति के तहत कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिनिपंग का है जीरो टोलरेंस
भ्रष्टाचारी मेयर को दी गई मौत की यह सजा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की "जीरो टॉलरेंस" एंटी-करप्शन कैंपेन का हिस्सा है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल सैन्य अधिकारी गिरफ्तार और सजा पा चुके हैं। कइयों पर अभी भी जांच जारी है। यह खुलासा न केवल चीन में हलचल मचा रहा है, बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बना है। सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि एक मेयर इतनी भारी संपत्ति कैसे जमा कर सका। यह घटना दिखाती है कि भ्रष्टाचार कितना गहरा हो सकता है और चीन सरकार इसे कितनी सख्ती से रोक रही है। कुल मिलाकर, यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक बन गया है।
यह भी पढ़ें
दक्षिणी अफ्रीका में मिनी बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की दर्दनाक मौत