कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शक यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर उन्होंने अपना कीमती वक्त क्यों बर्बाद किया। साल 2025 में रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म ने थिएटर में आते ही दर्शकों को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया था। हालात ऐसे थे कि फिल्म को देखने के बाद लोग आधी फिल्म तो छोड़िए, इसके नाम का जिक्र तक दोबारा सुनना नहीं चाहते थे। दिलचस्प बात यह है कि वही फिल्म, जिसे कभी सुपर डिजास्टर कहा गया, साल 2026 में अपनी किस्मत पलटने में कामयाब हो गई और फ्लॉप से हिट की कैटेगरी में आ खड़ी हुई। वैसे तो इस फिल्म को IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है, क्रिटिक्स से इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब ये ओटीटी पर लोगों की पहली पसंद बन गई है।
क्या है फिल्म का नाम?
हम बात कर रहे हैं 2 घंटे 8 मिनट लंबी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की, जिसका निर्देशन किया था विभू पुरी ने। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे। 25 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। उन्हें लगा था कि बेहतरीन कलाकार, उर्दू तहजीब, शायरी और 90 के दशक की खूबसूरती दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी, लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा मुंह के बल गिरना देखा कि मेकर्स आज भी उस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 1.75 से 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानी लगभग 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का सीधा नुकसान। थिएटर में दर्शक नदारद रहे और फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों से गायब हो गई।
क्या है फिल्म का प्लॉट?
फिल्म की कहानी नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार विजय वर्मा ने निभाया है। नवाबुद्दीन एक आम युवक है, जो अपने पिता की पुरानी प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए मशहूर शायर अजीज बेग का शागिर्द बन जाता है। अजीज बेग का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है, जबकि फातिमा सना शेख फिल्म में अजीज बेग की बेटी मिन्नी के रोल में नजर आती हैं। कहानी में मोड़ तब आता है, जब नवाबुद्दीन और मिन्नी के बीच प्यार पनपने लगता है। नवाबुद्दीन एक तरफ अपने उस्ताद अजीज बेग के प्रति सम्मान और दूसरी तरफ अपने प्रेम के बीच फंस जाता है। फिल्म में उर्दू शायरी, नज्में, 90 के दशक की गलियां और उस दौर की तहजीब को बड़े सलीके से दिखाया गया है।
क्या है फिल्म की कमजोरी?
हालांकि यही खूबसूरती फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी भी बन गई। फिल्म की रफ्तार बेहद स्लो थी, जो आम दर्शकों को बिल्कुल रास नहीं आई। थिएटर में बैठे दर्शकों को कहानी बोझिल लगने लगी और नतीजा यह हुआ कि फिल्म बुरी तरह पिट गई।
फिल्म ने बनाई अपनी राह
27 जनवरी 2026 को जब ‘गुस्ताख इश्क’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई तो मानो इसकी किस्मत ने करवट ले ली। ओटीटी पर आते ही यह फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी और कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। दर्शकों ने इसे घर बैठे देखने पर सराहा और फिल्म को वो प्यार मिला, जो थिएटर में कभी नहीं मिला था। आज यह फिल्म आईएमडीबी पर 7.8 की दमदार रेटिंग के साथ खड़ी है। एक समय में जिसे लोग बकवास कहकर नकार चुके थे, वही फिल्म अब ओटीटी की दुनिया में अपनी नई पहचान बना चुकी है।
ये भी पढ़ें: IMDb पर 9.2 रेटिंग वाला TV सीरियल, सस्पेंस का धांसू पैकेज था ये मिस्ट्री-थ्रिलर