Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Women Live Score WPL 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 18वें मैच में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का UP वॉरियर्स से सामना हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए UP का आगाज शानदार हुआ है। टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 50 से ज्यादा रन रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।
RCB की टीम में एक बदलाव है। गौतमी नाइक की जगह पूजा वस्त्राकर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। लिचफील्ड की जगह पर एमी जोंस को शामिल किया गया है। वहीं, किरण नवगिरे की जगह पर सिमरन शेख को मौका दिया गया है।
WPL में इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है। RCB की टीम जहां इस सीजन 7 मैचों में सिर्फ मैच हारी है। वहीं, UP की टीम को 6 मैचों में 4 में हार का सामना करना पड़ा है। UP की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। UP के सिर्फ 4 पॉइंट हैं। वहीं, RCB 10 पॉइंट के साथ टॉप पर है। UP के खिलाफ आज RCB की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। RCB WPL प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम है, लेकिन वॉरियर्स के खिलाफ जीत से उसकी फाइनल में जगह भी पक्की हो जाएगी। वहीं, UP की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में RCB को हराना होगा।
प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर, हरलीन देयोल, क्लो ट्राईटन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल।