Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गोविंदा का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, लोगों ने बोला आ गया तगड़ा डाउनफॉल, कभी मर्सडीज से नीचे नहीं करते थे बात

गोविंदा का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, लोगों ने बोला आ गया तगड़ा डाउनफॉल, कभी मर्सडीज से नीचे नहीं करते थे बात

गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक औरा कार वाली कैब में बैठते दिख रहे हैं। इस वीडियो के बाद लोगों ने उनके डाउनफॉल को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2026 10:47 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 10:47 pm IST
Govinda- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-X@JAIKYYADAV16 गोविंदा

गोविंदा ने 90 के दशक और 2000 के दशक में अपनी सहज अदाकारी से हिंदी सिनेमा पर राज किया। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्मों से लेकर यादगार डांस नंबरों तक मनोरंजन का पर्याय बन गए थे। कभी पांच सितारा होटलों में रुकना और लग्जरी कारों से सफर करना ही गोबिंदा की पहचान हुआ करता था। लेकिन हाल ही में गोविंदा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि लोग उनके डाउनफॉल पर भी कमेंट्स करने लगे। 

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोविंदा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हुंडई ऑरा टैक्सी में बैठे नजर आ रहे हैं, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अभिनेता किसी शूटिंग, निजी कार्य या किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहे थे, लेकिन सिर्फ वीडियो ने ही ऑनलाइन खूब चर्चा बटोर ली। कई इंटरनेट यूजर्स ने पूर्व सुपरस्टार को एक साधारण टैक्सी में सफर करते देखकर हैरानी जताई, खासकर इसलिए क्योंकि गोविंदा कभी मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों में आने के लिए जाने जाते थे। एक यूजर ने हिंदी में ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि उनके जैसे स्टार का इतना बड़ा डाउनफॉल कैसे हो सकता है और उनकी पहले की छवि की तुलना आज की वास्तविकता से की।

स्कूल कार्यक्रम में हुए थे शामिल

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं के बावजूद गोविंदा सार्वजनिक रूप से दिखाई देते रहे हैं—हालांकि अब वे अलग-अलग जगहों पर नजर आते हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के वार्षिक समारोहों में शामिल होकर छात्रों और अभिभावकों को चौंका दिया। संगम इंटरनेशनल स्कूल में दिन के कार्यक्रम के दौरान, दर्शकों के आग्रह पर गोविंदा काले-सफेद रंग के कपड़ों में स्टेज पर आए। उन्होंने अपने हिट गाने 'मैं तो रास्ते से जा रहा था' पर अचानक डांस किया, 'अंगना में बाबा' गाया और अपनी फिल्मों के मशहूर डायलॉग भी सुनाए, जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। उसी शाम बाद में वह एक अन्य स्कूली समारोह में सफेद सूट पहनकर उपस्थित हुए और एक बार फिर गीत-नृत्य प्रदर्शनों से दर्शकों का मनोरंजन किया और औपचारिक दीपक प्रज्वलित किया।

पत्नी के साथ कथित तलाक पर भी बटोरी सुर्खियां

गोविंदा अपने निजी जीवन को लेकर चल रही अटकलों का भी सामना कर रहे हैं। हाल के हफ्तों में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ वैवाहिक कलह और कथित बेवफाई की अफवाहें खूब फैली हैं। इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, गोविंदा ने एएनआई को बताया कि प्रसिद्धि और धन अक्सर साजिशों को जन्म देते हैं। उन्होंने कहा, 'ये चीजें किसी को नहीं छोड़तीं।' साथ ही बताया कि वह एक और बड़े सितारे को जानते हैं जिन्हें अतीत में इसी तरह निशाना बनाया गया था। खुद को बेहद आध्यात्मिक बताते हुए, गोविंदा ने कहा कि वह अपने बच्चों की भलाई के लिए प्रार्थना करते रहते हैं और अपनी मां के आशीर्वाद को श्रेय देते हैं, जिसने उन्हें जमीन से जोड़े रखा है।

ये भी पढ़ें- प्लेबैक सिंगिंग छोड़ सियासत करेंगे अरिजीत सिंह? पॉलिटिकल पार्टी शुरू करने की आ रही खबरें, पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले शुरू हुई तैयारी

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी द राजा साब, अब अटका प्रभास की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल? बिगड़ सकती है करियर की चाल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement