Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने खत्म किया 8 साल का सूखा, ऑस्ट्रेलिया को इतने मैचों के बाद हराने में कामयाब हुआ

पाकिस्तान ने खत्म किया 8 साल का सूखा, ऑस्ट्रेलिया को इतने मैचों के बाद हराने में कामयाब हुआ

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का आगाज हो चुका है। लाहौर में खेले गए पहले T20I मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से मात दी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 29, 2026 09:00 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 09:00 pm IST
PAK vs AUS- India TV Hindi
Image Source : AFP पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

PAK vs AUS, 1st T20I: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ साल से चला आ रहा जीत का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया है। तीन मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 22 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। 168 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधकर रखा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। इस तरह पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2018 के बाद पहली T20I जीत हासिल करने में सफल रही। लगातार 9 मैचों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

पहले ही गेंद पर झटका, फिर भी 168 तक पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहली ही गेंद पर साहिबजादा फरहान का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सैम अयूब और सलमान अली आगा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला। हालांकि, एडम जम्पा ने लगातार ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान को फिर दबाव में डाल दिया। 

इस मैच में बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि फखर जमान पांचवें नंबर पर आए, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बावजूद पाकिस्तान ने किसी तरह 20 ओवरों में 168 रन का स्कोर खड़ा किया। जम्पा ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की।

स्पिन के जाल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी थी, जिसमें कप्तान मिचेल मार्श भी शामिल नहीं थे। ट्रैविस हेड ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। कैमरन ग्रीन ने 31 गेंदों में 36 रन बनाकर कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तानी स्पिनरों ने रनों पर पूरी तरह लगाम लगा दी। शादाब खान, सैम अयूब, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने मिलकर 11 ओवर में सिर्फ 60 रन दिए और चार विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दबाव में बना रहा। लोअर ऑर्डर में जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंदों पर नाबाद 34 रन जरूर बनाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर खत्म होने तक 146 रन ही बना सकी और पहला मुकाबला 22 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल

संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement