Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. बाथरूम की टाइल्स पर जमी गंदगी लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही साफ तो आज़माए ये टिप्स, मिनटों में लगेगा चमकने

बाथरूम की टाइल्स पर जमी गंदगी लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही साफ तो आज़माए ये टिप्स, मिनटों में लगेगा चमकने

how to clean bathroom wall tiles: बाथरूम की टाइल्स पर जमी गंदगी और पीले दाग लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं हो रहे हैं तो ये आसान घरेलू टिप्स आज़माएं

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 29, 2026 11:56 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 12:03 am IST
बाथरूम की टाइल्स - India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @SCREWSANDTOOLS बाथरूम की टाइल्स

बाथरूम ऐसी जगह है जिसका साफ़ होना सिर्फ हाइजीन से नहीं बल्कि सेहत से भी जुड़ा होता है। नियमित सफाई के बिना बाथरूम बैक्टीरिया का घर बन सकता है, जो दस्त, बुखार और पेट की ऐंठन जैसे गंभीर संक्रमण का कारण बनता है। ऐसे में हर कोई अपनी बाथरूम की साफ़ सफाई का बेहद ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार टाइल्स पर जमे साबुन के दाग और पानी के निशान कई बार इतनी ज़िद्दी हो जाते हैं कि महंगे से महंगा क्लीनर भी बेअसर लगने लगता है। रोज़ाना सफाई के बावजूद टाइल्स की चमक फीकी पड़ जाती है और बाथरूम गंदा-सा दिखने लगता है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार घरेलू टिप्स, जिनकी मदद से बाथरूम की टाइल्स मिनटों में फिर से चमक उठेंगी। खास बात यह है कि इन तरीकों में न तो ज्यादा मेहनत है और न ही केमिकल्स का झंझट। तो चलिए जानते हैं ये कारगर उपाय

टाइल्स साफ करने के असरदार टिप्स:

  • बेकिंग सोडा पेस्ट: बाथरूम की गंदी टाइल्स को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, इसे दागों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़ें।
  • सिरका और पानी: बाथरूम की सफाई करने के लिए सफेद सिरका बेहद फायदेमंद है। सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। गंदी टाइल्स पर स्प्रे करें और 5-10 मिनट बाद रगड़कर धो लें।

  • नींबू का उपाय: टाइल्स पर लगे जिद्दी पानी के दाग या साबुन की परत को छुड़ाने के लिए, नींबू को काटकर सीधे टाइल्स पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें।

  • ब्लीचिंग पाउडर: यदि टाइल्स पर काई या फफूंदी बहुत ज्यादा है, तो ब्लीचिंग पाउडर या लिक्विड का उपयोग करें। यह टाइल्स को कीटाणुरहित भी करता है।

  • वॉशिंग पाउडर और गर्म पानी: गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर मिलाकर पोंछा लगाने से फिसलन कम होती है और गंदगी आसानी से हटती है। गंदे जोड़ के लिए, एक पुराना टूथब्रश लें और उसमें बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाकर रगड़ें। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement