बाथरूम ऐसी जगह है जिसका साफ़ होना सिर्फ हाइजीन से नहीं बल्कि सेहत से भी जुड़ा होता है। नियमित सफाई के बिना बाथरूम बैक्टीरिया का घर बन सकता है, जो दस्त, बुखार और पेट की ऐंठन जैसे गंभीर संक्रमण का कारण बनता है। ऐसे में हर कोई अपनी बाथरूम की साफ़ सफाई का बेहद ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार टाइल्स पर जमे साबुन के दाग और पानी के निशान कई बार इतनी ज़िद्दी हो जाते हैं कि महंगे से महंगा क्लीनर भी बेअसर लगने लगता है। रोज़ाना सफाई के बावजूद टाइल्स की चमक फीकी पड़ जाती है और बाथरूम गंदा-सा दिखने लगता है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान और असरदार घरेलू टिप्स, जिनकी मदद से बाथरूम की टाइल्स मिनटों में फिर से चमक उठेंगी। खास बात यह है कि इन तरीकों में न तो ज्यादा मेहनत है और न ही केमिकल्स का झंझट। तो चलिए जानते हैं ये कारगर उपाय
टाइल्स साफ करने के असरदार टिप्स:
- बेकिंग सोडा पेस्ट: बाथरूम की गंदी टाइल्स को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं, इसे दागों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़ें।
-
सिरका और पानी: बाथरूम की सफाई करने के लिए सफेद सिरका बेहद फायदेमंद है। सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। गंदी टाइल्स पर स्प्रे करें और 5-10 मिनट बाद रगड़कर धो लें।
-
नींबू का उपाय: टाइल्स पर लगे जिद्दी पानी के दाग या साबुन की परत को छुड़ाने के लिए, नींबू को काटकर सीधे टाइल्स पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें।
-
ब्लीचिंग पाउडर: यदि टाइल्स पर काई या फफूंदी बहुत ज्यादा है, तो ब्लीचिंग पाउडर या लिक्विड का उपयोग करें। यह टाइल्स को कीटाणुरहित भी करता है।
-
वॉशिंग पाउडर और गर्म पानी: गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर मिलाकर पोंछा लगाने से फिसलन कम होती है और गंदगी आसानी से हटती है। गंदे जोड़ के लिए, एक पुराना टूथब्रश लें और उसमें बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाकर रगड़ें।