Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पिता धर्मेंद्र के अंदाज में सनी देओल ने फैन्स को कहा शुक्रिया, बॉर्डर 2 की सफलता का भी दिया श्रेय

पिता धर्मेंद्र के अंदाज में सनी देओल ने फैन्स को कहा शुक्रिया, बॉर्डर 2 की सफलता का भी दिया श्रेय

सनी देओल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर फैन्स को बॉर्डर 2 की सफलता का श्रेय दिया है। साथ ही इस वीडियो में अपने पिता धर्मेंद्र के अंदाज में फैन्स को प्यार भेजा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2026 11:48 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:48 pm IST
Sunny Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SUNNYDEOL सनी देओल

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की स्टाइल में एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्सा का शुक्रिया कहा है। इस वीडियो को देखते ही फैन्स को भी उनके पिता धर्मेंद्र की याद आ गई। वे भी अपने वीडियो के अंत में अपने फैन्स को प्यार भेजते थे। सनी देओल ने वीडिये में कहा, 'आवाज कहां तक ​​गई? आपके दिलों तक। आपको मेरी बॉर्डर बहुत पसंद आई, बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी को प्यार।' उन्होंने यह वीडियो खूबसूरत पहाड़ों के बीच बनाया है। ऐसा लगता है कि वह मनाली में हैं, क्योंकि वह अक्सर अपना ज्यादातर निजी समय वहीं बिताते हैं। 

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म

23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'बॉर्डर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और दिखाती है कि कैसे सेना, नौसेना और वायु सेना एक साथ मिलकर एक शक्ति के रूप में लड़ती हैं। इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर वर्दी में नजर आते हैं। 23 जनवरी को रिलीज़ हुई 'बॉर्डर 2' ने छह दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने X पर पोस्ट किया, 'Border2 का विजयी प्रदर्शन जारी है। बुधवार दोपहर को छुट्टियों के बाद कामकाजी दिनों के प्रभाव के कारण कलेक्शन में थोड़ी कमी आई, लेकिन शाम के शो में तेजी आई। फिल्म का प्रदर्शन मुख्य रूप से मास सर्किट और हार्टलैंड मार्केट में अच्छा है, जो कुल कारोबार में बड़ा योगदान दे रहे हैं। इस शुक्रवार को कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद, बॉर्डर 2 के वीकेंड में अच्छी बढ़त की उम्मीद है, जिसका श्रेय दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया को जाता है। 

वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की भी तारीफें

बता दें कि फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के किरदारों को भी खूब सराहा गया है। वरुण धवन को फिल्म के गाने रिलीज होने के बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन बाद में जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया और खूब तारीफ भी हुई। वहीं दिलजीत दोसांझ भी अपने रोल के लिए तारीफें बटोरते रहे। 

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की किंग फिल्म के डायरेक्टर ने वायरल व्यॉय को किया सलाम, दोस्त ने ही उड़ाया था मजाक, बोले- 'यू हैव माई रिस्पेक्ट'

बॉर्डर 2 की शूटिंग में चोटिल हुए थे वरुण, फाइट सीन फिल्माते समय टूट गई थी हड्डी, वीडियो भी दिखाया

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement