Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान की किंग फिल्म के डायरेक्टर ने वायरल व्यॉय को किया सलाम, दोस्त ने ही उड़ाया था मजाक, बोले- 'यू हैव माई रिस्पेक्ट'

शाहरुख खान की किंग फिल्म के डायरेक्टर ने वायरल व्यॉय को किया सलाम, दोस्त ने ही उड़ाया था मजाक, बोले- 'यू हैव माई रिस्पेक्ट'

शाहरुख खान की फिल्म किंग के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पिज्जा डिलीवरी वाले वायरल लड़के के वीडियो पर कमेंट किया है। साथ ही उसकी तारीफ करते हुए उसे सलाम किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2026 11:36 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:36 pm IST
Siddharth Anand- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ S1DANAND, X@SAFFRONCHARGERS सिद्धार्थ आनंद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने दोस्त का मज़ाक उड़ाती नज़र आ रही है, जो पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय का काम करता है। कई लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद का भी ध्यान इस पर गया है। उन्होंने X पर वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए डिलीवरी बॉय की प्रशंसा की। शाहरुख खान की फिल्म किंग के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने लिखा, 'वह हीरो है, तुम जो भी हो, तुम असली हीरो हो! तुम मेहनत कर रहे हो! ईमानदारी से काम कर रहे हो। खुद कमा रहे हो। किसी पर बोझ नहीं बन रहे। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। सच्चा हीरो। तुम्हें मेरा सम्मान है।' 

पिज्जा डिलीवरी बॉय का वायरल वीडियो

वीडियो में जो वायरल हो गया है, महिला अपने दोस्त को रिकॉर्ड कर रही है, और वह कहती है, 'ये मेरा दोस्त है, जो हमको मिला है। ये हमको पढ़ने का बहुत मोटिवेशन भेजता था और अब ये 30 साल का हो गया है और आज ये डोमिनोज़ वाला बन चुका है।' बूढ़ा है, और आज वह डोमिनोज़ (डिलीवरी) बॉय के रूप में काम कर रहा है।' वह आगे उससे पूछती है, 'डोमिनोज़ वाले बनकर कैसा लग रहा है? बहुत अच्छा है ना?' पूरे वीडियो में लड़का मुस्कुराता हुआ नजर आता है, फिर लड़की कहती है कि वह उसका वीडियो सबको भेजेगी, तो वह बस मुस्कुराता है और अपने हाथ पकड़ लेता है।

लोगों ने भी दी प्रतिक्रिया

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नेटिजन ने ट्वीट किया, 'जब हम अपने सहपाठियों से मिलते हैं, चाहे वे कुछ समय के लिए ही हमारे साथ रहे हों, हम कभी नहीं पूछते कि आप क्या कर रहे हैं। हम बस एक-दूसरे को देखकर खुश होते हैं और हालचाल पूछते हैं।' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'कितना फर्क है। लड़का अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, जबकि यह लड़की बेरोज़गार होकर उसके पिता के पैसों का मजा ले रही है। लड़के परिवार के लिए त्याग करते हैं, बस यही बात है।'

सिद्धार्थ आनंद की आगामी फिल्में

सिद्धार्थ आनंद फिलहाल 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और अन्य कलाकार हैं। कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई थी कि किंग इस साल क्रिसमस सप्ताहांत के दौरान रिलीज होगी। इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म सुपरहिट फिल्म पठान भी बना चुके हैं जो कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। 

ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 की शूटिंग में चोटिल हुए थे वरुण, फाइट सीन फिल्माते समय टूट गई थी हड्डी, वीडियो भी दिखाया

गोविंदा का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, लोगों ने बोला आ गया तगड़ा डाउनफॉल, कभी मर्सडीज से नीचे नहीं करते थे बात

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement