Scotland Schedule T20 World Cup: ICC ने बांग्लादेश को ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बांग्लादेश अपने मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने पर अड़ा हुआ था, लेकिन ICC ने उनकी बात नहीं मानी। अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड की टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री हुई है। वहीं स्कॉटलैंड की एंट्री के बाद टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी बदलाव हुआ है। इस वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में रखा गया है, जिसमें बांग्लादेश था। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली की टीमें भी शामिल हैं। ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में कब किस टीम का सामना करेगी। आइए हम आपको बताते हैं।
7 फरवरी को स्कॉटलैंड का होगा पहला मैच
स्कॉटलैंड की टीम का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। उसके बाद फिर 9 और 14 फरवरी को इसी मैदान पर स्कॉटलैंड की टीम इटली और इंग्लैंड के साथ भी मैच खेलेगी। इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्कॉटलैंड की टीम नेपाल का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए हाल ही में स्कॉटलैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। इस टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटिश टीम रिची बेरिंग्टन की कप्तानी में खेलेगी।
T20 World Cup 2026 में पहले दिन खेले जाएंगे 3 मुकाबले
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में होगी। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी (शनिवार) को होगा और पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को तीन रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगा। दिन का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच होगा। इसके बाद पहले दिन का सबसे बड़ा अहम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिलेगा, जहां मेजबान भारत का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड का शेड्यूल
- 07 फरवरी, बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता
- 09 फरवरी, बनाम इटली, कोलकाता
- 14 फरवरी, बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
- 17 फरवरी, बनाम नेपाल, मुंबई
छह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड इससे पहले नौ में से छह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुका है। स्कॉटलैंड की टीम आखिरी बार 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आई थी। पिछले वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम ने ओमान और नामीबिया को हराया था। वहीं उन्हें ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस वर्ल्ड कप में भी उनकी टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड का स्क्वॉड: रिची बेरींगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रिव्स, जैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सूफियान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील
यह भी पढ़ें
T20 World Cup के स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, 27 साल के खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री
विराट कोहली का 27.4 करोड़ फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ गायब? सोशल मीडिया पर मची खलबली