Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्रीय सचिवालय बनेगा दिल्ली का नया मेट्रो हब! एक ही स्टेशन पर जुड़ेंगी 3 अलग-अलग लाइनें, जानें DMRC का पूरा प्लान

Delhi Metro: केंद्रीय सचिवालय बनेगा दिल्ली का नया मेट्रो हब! एक ही स्टेशन पर जुड़ेंगी 3 अलग-अलग लाइनें, जानें DMRC का पूरा प्लान

राजधानी दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क अब सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि शहर की लाइफलाइन बन चुका है। हर नए फेज के साथ मेट्रो दिल्ली की रफ्तार और कनेक्टिविटी दोनों को नया आयाम दे रही है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 30, 2026 06:59 am IST, Updated : Jan 30, 2026 07:49 am IST
दिल्ली मेट्रो का...- India TV Paisa
Photo:PTI दिल्ली मेट्रो का विस्तार

राजधानी दिल्ली की मेट्रो यात्रा अब एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। हर दिन लाखों यात्रियों की रफ्तार बनने वाली दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि शहर की ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या का समाधान भी बनती जा रही है। इसी दिशा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा कदम उठाया है। मेट्रो फेज-5ए को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को राजधानी के सबसे अहम ट्रिपल इंटरचेंज मेट्रो हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि सेंट्रल दिल्ली का ट्रैफिक दबाव भी कम होने की उम्मीद है।

केंद्रीय सचिवालय बनेगा सुपर इंटरचेंज

फिलहाल केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और वायलेट लाइन का इंटरचेंज मौजूद है। यहां से रोजाना करीब दो लाख यात्री सफर करते हैं, जबकि आसपास स्थित मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लगभग 60 हजार कर्मचारी भी इसी स्टेशन पर निर्भर हैं। अब फेज-5ए के तहत मजेंटा लाइन के विस्तार के बाद यह स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज में तब्दील हो जाएगा।

मजेंटा लाइन का होगा विस्तार

डीएमआरसी के मुताबिक, फेज-5ए में आरके आश्रम से इंद्रप्रस्थ तक सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत मजेंटा लाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। अभी मजेंटा लाइन से आने वाले यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय पहुंचने के लिए बीच में मेट्रो बदलनी पड़ती है, लेकिन विस्तार के बाद मजेंटा लाइन की ट्रेनें भी सीधे इस स्टेशन पर रुकेंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।

निजी वाहनों पर निर्भरता होगी कम

डीएमआरसी का कहना है कि इंटरचेंज स्टेशन महत्वपूर्ण इलाकों में बनाए जाते हैं ताकि लोग निजी वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें। केंद्रीय सचिवालय के आसपास बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय हैं, जहां रोजाना हजारों लोग कार और दोपहिया वाहनों से आते हैं। मजेंटा लाइन के जुड़ने से मेट्रो की पहुंच और मजबूत होगी, जिससे निजी वाहनों का इस्तेमाल घटेगा और प्रदूषण कम होने की संभावना है।

बढ़ेगी इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या

डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो फेज-4 के तहत कई नए ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन भी शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 29 इंटरचेंज स्टेशन हैं। फेज-4 पूरा होने पर यह संख्या 43 हो जाएगी, जबकि फेज-5ए के साथ कुल इंटरचेंज स्टेशन बढ़कर 46 तक पहुंच जाएंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement