Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो स्टेशन से 20 लाख रुपए के कीमती सामान से भरा बैग चोरी, 18 साल की छात्रा गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो स्टेशन से 20 लाख रुपए के कीमती सामान से भरा बैग चोरी, 18 साल की छात्रा गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एक कीमती बैग चोरी हुआ है। इस बैग में 20 लाख का सामान था। इस मामले में एक 18 साल की छात्रा को गिरफ्तार किया गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 25, 2026 07:30 am IST, Updated : Jan 25, 2026 07:39 am IST
Delhi Metro- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिल्ली मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एक कीमती सामान से भरा बैग चोरी हुआ है। इस मामले में एक 18 साल की बीएससी की छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बैग में गहनों और अन्य कीमती सामानों से भरा 20 लाख रुपए के मूल्य का सामान था।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को पुलिस ने बताया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एक गहनों और कीमती सामानों से भरा बैग चुराने के आरोप में एक 18 साल की लड़की को गिरफ्तार किया गया है। ये लड़की बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। गौरतलब है कि बैग चोरी होने के बाद 22 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी में दिखा कि एक युवती बैग को लेकर मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में चढ़ गई। इस युवती ने गुलाबी जैकेट और काली पेंट पहन रखी थी। 

इसके बाद सीसीटीवी की जांच जारी रही और ये पता लगा कि ये युवती  नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के द्वार संख्या-2 से बाहर निकली। इसके बाद युवती का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह चांदनी चौक बाजार में शॉपिंग के लिए गई थी। मेट्रो स्टेशन पर जब सामान की स्कैनिंग हो रही थी तो उसने पुलिस में शिकायत करने वाले का बैग उठा लिया। 

हालांकि पुलिस का कहना है कि युवती ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, युवती का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 

 पुलिस ने बताया कि बैग बरामद कर लिया गया है, जिसमें सोने के गहने और अन्य सभी सामान बरामद किया चुका है। बैग मिलने से शिकायतकर्ता ने राहत की सांस ली है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement