आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब आपको सोशल मीडिया पर मेट्रो का कोई वायरल वीडियो न दिखता होगा। मेट्रो जिसे सफर करने के लिए शुरु किया गया था वो अब सफर के साथ ही साथ कंटेंट बनाने के लिए भी यूज होने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए मेट्रो में वीडियो बनाते हैं और कई सारे वीडियो यूनिक या फिर अतरंगी होने के कारण वायरल भी हो जाते है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में आखिर दिखा क्या?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की मेट्रो में आती है और तब सभी सीट पर कोई न कोई बैठा हुआ नजर आता है। उसे बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है और यह देखते ही वो अपना दिमाग दौड़ाती है। उसके हाथ में एक कट्टा था जिसे वो खोलती है और उसमें से वो एक टब को निकालती है। अब वो उसी टब में सभी के सामने बैठ जाती है। लड़की ने यह सब कंटेंट के लिए किया और उसका कंटेंट वायरल भी हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rawat_1199 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'सबसे आरामदायक सीट।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह, एकदम आरामदायक। दूसरे यूजर ने लिखा- अच्छा दिमाग लगाया। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत आरामदायक है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रील ने कुछ लोगों को पागल कर दिया है, Views के चक्कर में लड़के ने अपनी जान को खतरे में डाला



