Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुंबई-बेंगलुरु को पछाड़कर इस शहर के हवाईअड्डे ने जीता ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब, लिस्ट में बिहार भी शामिल

मुंबई-बेंगलुरु को पछाड़कर इस शहर के हवाईअड्डे ने जीता ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब, लिस्ट में बिहार भी शामिल

भारत के एविएशन सेक्टर में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आईटी हब बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 30, 2026 08:56 am IST, Updated : Jan 30, 2026 08:56 am IST
दिल्ली एयरपोर्ट ने...- India TV Paisa
Photo:ANI दिल्ली एयरपोर्ट ने ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता

हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया 2026 ने इस बार भारतीय एविएशन सेक्टर की बदलती तस्वीर को पूरी तरह उजागर कर दिया। देश के सबसे बड़े और चर्चित महानगरों मुंबई और बेंगलुरु को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। इस मंच से न सिर्फ बड़े एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को पहचान मिली, बल्कि उन राज्यों और क्षेत्रों को भी सम्मानित किया गया, जो अब तक एविएशन के मामले में पीछे माने जाते थे। खास बात यह रही कि बिहार का नाम भी अवॉर्ड पाने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल हुआ।

दिल्ली एयरपोर्ट बना देश का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा

विंग्स इंडिया 2026 के अवॉर्ड्स में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ चुना गया। बेहतर यात्री सुविधाएं, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, सस्टेनेबिलिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के दम पर दिल्ली एयरपोर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, सालाना 25 मिलियन से ज्यादा यात्रियों को संभालने वाली कैटेगरी में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु को बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब मिला।

अलग-अलग कैटेगरी में इन एयरपोर्ट्स ने मारी बाजी

  • यात्रियों की संख्या के आधार पर भी कई एयरपोर्ट्स को सम्मान मिला।
  • 10 से 25 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की कैटेगरी में पुणे एयरपोर्ट को टॉप अवॉर्ड मिला।
  • 5 से 10 मिलियन पैसेंजर सेगमेंट में लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट चुना गया।
  • 5 मिलियन से कम यात्रियों वाली कैटेगरी में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पोर्ट ब्लेयर ने बाज़ी मारी।
  • वहीं, ईटानगर का होलांगी एयरपोर्ट RCS-UDAN स्कीम के तहत बेस्ट एयरपोर्ट बना।

एयरलाइंस और कनेक्टिविटी को भी मिली पहचान

एयरलाइंस की बात करें तो इंडिगो को बेस्ट एविएशन सर्विस प्रोवाइडर का अवॉर्ड मिला। एयर इंडिया एक्सप्रेस को डोमेस्टिक कनेक्टिविटी और स्टार एयर को रीजनल/UDAN कनेक्टिविटी के लिए सम्मानित किया गया। वहीं HAL को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए विशेष अवॉर्ड दिया गया।

अवॉर्ड लिस्ट में बिहार की एंट्री

इस बार राज्यों की कैटेगरी में भी चौंकाने वाले नाम सामने आए। उत्तर प्रदेश और बिहार को RCS-UDAN नॉन-प्रायोरिटी एरियाज में ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’ का संयुक्त अवॉर्ड मिला। यह संकेत है कि एविएशन के क्षेत्र में बिहार जैसे राज्यों में भी कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम तेज हुआ है।

एविएशन सेक्टर की नई उड़ान

विंग्स इंडिया 2026 के ये अवॉर्ड्स बताते हैं कि भारत का एविएशन सेक्टर अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। छोटे शहरों, पिछड़े क्षेत्रों और राज्यों तक एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है, जो देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को नई ऊंचाई देने वाला साबित हो सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement