Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'मेरे पास बम है', बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री ने दी धमकी, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

'मेरे पास बम है', बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री ने दी धमकी, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कहा कि उसके पास बम है, जिसके बाद उसे सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार कर लिया गया। एक घटना में एक महिला को भी एयरपोर्ट कर्मियों के साथ अभद्रता के लिए गिरफ्तार किया गया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Amar Deep Published : Jan 30, 2026 10:06 am IST, Updated : Jan 30, 2026 10:06 am IST
बेंगलुरु एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार। - India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE बेंगलुरु एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अलग-अलग घटनाओं को लेकर दो यात्रियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। दरअसल, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को दो अलग-अलग घटनाएं हुईं, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा। अलग-अलग फ्लाइट्स में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पहले मामले में, बुधवार सुबह एक 52 साल के बिजनेसमैन को अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के लिए सिक्योरिटी चेक के दौरान कथित तौर पर बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह घटना टर्मिनल 1 के एरोब्रिज गेट नंबर 30 पर सुबह करीब 6:12 बजे हुई, जब अबू अकील अजहर नाम के यात्री ने कथित तौर पर स्टाफ से कहा कि उसके पास "दो छोटे बम" हैं। इस बयान के बाद तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए।

सुरक्षा के लिहाज से किया गिरफ्तार

इंडिगो के सिक्योरिटी मैनेजर रुशाद होमी ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि आरोपी ने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया और हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान, अबू अकील ने कथित तौर पर कहा कि सिक्योरिटी प्रोसेस से निराशा के कारण उसने यह टिप्पणी की। BIAL पुलिस ने BNS की धारा 125 और 353(1)(b) के तहत मामला दर्ज किया।

अभद्रता करने पर महिला यात्री गिरफ्तार

वहीं एक अलग घटना में, पुलिस ने बेंगलुरु से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1089 की एक महिला यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। स्नेहा कुमारी नाम की यात्री ने कथित तौर पर SLPC सुरक्षा में सहयोग नहीं किया और उसने एयरलाइन स्टाफ के साथ गाली-गलौज की। हालांकि घटना की सूचना BIAL पुलिस स्टेशन को दी गई थी, लेकिन उस समय यात्री को हिरासत में नहीं लिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रक्रियात्मक गलतियों के कारण शुरुआती लिखित शिकायत वापस ले ली गई थी। हालांकि, गुरुवार को एक नई शिकायत दर्ज की गई और बेंगलुरु पुलिस ने अब कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस के पार्षदों को बस से अगवा करने की कोशिश! आधा दर्जन लोगों पर हुआ केस, एक गिरफ्तार

दबंग ने जिप्सी के बोनट पर ई-रिक्शा चालक को 15 मिनट तक घुमाया, सामने आया VIDEO; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement