Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share market Today: यूनियन बजट से पहले शेयर बाजार हुआ लाल, सेंसेक्स 489 पॉइंट धड़ाम; निफ्टी भी 25250 के नीचे खुला!

Share market Today: यूनियन बजट से पहले शेयर बाजार हुआ लाल, सेंसेक्स 489 पॉइंट धड़ाम; निफ्टी भी 25250 के नीचे खुला!

यूनियन बजट से पहले निवेशकों में बेचैनी दिखी और शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई। 30 जनवरी को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 489.29 अंक गिरकर 82,077.08 पर और निफ्टी 170.25 अंक फिसलकर 25,248.65 पर खुला।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 30, 2026 09:29 am IST, Updated : Jan 30, 2026 09:29 am IST
यूनियन बजट से पहले...- India TV Paisa
Photo:CANVA यूनियन बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट

यूनियन बजट से ठीक पहले शेयर बाजार में निवेशकों की धड़कनें तेज हो गईं। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बजट से पहले सतर्कता के माहौल के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान में शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 489 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी भी अहम 25,250 के लेवल के नीचे फिसल गया। बजट से पहले बाजार में बढ़ी अनिश्चितता ने निवेशकों को फिलहाल वेट एंड वॉच की स्ट्रेटेजी अपनाने पर मजबूर कर दिया है।

सुबह कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 489.29 अंक गिरकर 82,077.08 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 170.25 अंक टूटकर 25,248.65 पर खुला। बाजार की चौड़ाई भी कमजोर रही। शुरुआती सत्र में जहां करीब 748 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1,610 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। करीब 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

किन शेयरों में दिखी ज्यादा गिरावट

निफ्टी पर मेटल और चुनिंदा हेवीवेट शेयरों में बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा। हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, जियो फाइनेंशियल और इटरनल (Eternal) जैसे शेयर बड़े लूजर्स में शामिल रहे। कमजोर ग्लोबल कमोडिटी संकेतों और डॉलर की मजबूती का असर मेटल शेयरों पर साफ दिखा। दूसरी ओर, कुछ डिफेंसिव और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ग्रासिम जैसे शेयरों ने गिरते बाजार में भी मजबूती दिखाई।

आज आएंगे कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे

आज के कारोबार में निवेशकों की नजरें कॉरपोरेट नतीजों पर भी टिकी हुई हैं। बजाज ऑटो, NTPC, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, अडानी समूह की कंपनियों समेत कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं। इसके अलावा पे-टेक कंपनी पेटीएम, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी, ITC, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और टाटा मोटर्स जैसे शेयर भी फोकस में रहेंगे।

कंपनियों के नतीजों का असर

ITC का मुनाफा तीसरी तिमाही में लगभग स्थिर रहा, जबकि कंपनी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। वहीं, टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मुनाफा करीब 48% घटने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। पेटीएम ने घाटे से निकलकर मुनाफा दर्ज किया, जो इसके शेयर के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जबकि स्विगी का घाटा बढ़ना बाजार के लिए निगेटिव फैक्टर बन सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement