Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', मचा बवाल, रणवीर सिंह की फिल्म से हटाए गए 10 मिनट के सीन फैंस हुए नाराज

ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', मचा बवाल, रणवीर सिंह की फिल्म से हटाए गए 10 मिनट के सीन फैंस हुए नाराज

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। हालांकि, ओटीटी स्ट्रीमिंग में किए गए कई बदलावों से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 30, 2026 09:49 am IST, Updated : Jan 30, 2026 10:59 am IST
Dhurandhar OTT Release- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RANVEERSINGH धुरंधर

बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 30 जनवरी, 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। खास बात यह है कि यह फिल्म तीन भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में रात 12:00 बजे रिलीज हुई है। हालांकि, फैंस ने जैसे ही देखा कि रणवीर सिंह की फिल्म में 10 मिनट के कट के अलावा, कुछ डायलॉग्स को म्यूट कर दिया गया है तो वे नाराज हो गए और अपना गुस्सा जाहिर किया। ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसी साल अब 'धुरंधर 2' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

धुरंधर नेटफ्लिक्स पर सेंसरशिप के साथ रिलीज

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स (ट्विटर) पर धुरंधर की ओटीटी रिलीज की घोषणा की। कैप्शन में लिखा था, 'धुरंधर इस एपिक कहानी को देखें। अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीमिंग हो रही है।' फैंस ने इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर की। हालांकि, ओटीटी रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन X पर सामने आना शुरू हो गए।

धुरंधर के ओटीटी वर्जन में हुए बदलाव

नेटफ्लिक्स पर 'धुरंधर' देखने के बाद फैंस ने दावा किया कि फिल्म को 10 मिनट छोटा कर दिया गया है और गाली वाले डायलॉग्स को सेंसर कर दिया गया है। फैंस ने कहा कि वे अनसेंसर्ड वर्जन देखना चाहते थे। कुछ लोगों ने 18+ प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को सेंसर करने के लॉजिक पर सवाल उठाया। यह ध्यान देने वाली बात है कि थिएटर में चली फिल्म 3 घंटे और 34 मिनट लंबी थी। हालांकि, ओटीटी पर जो वर्जन रिलीज हुआ है। वह सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट का है।

सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन

लोगों ने इन बदलावों को नोटिस करते हुए अपनी प्रतिक्रिया X पर शेयर की। एक यूजर ने लिखा, 'उफ, नेटफ्लिक्स इंडिया ने मूड खराब कर दिया। हमें अनसेंसर्ड वर्जन चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'उन्होंने 10 मिनट काट दिए।' एक और X पोस्ट में लिखा था, 'यह अनसेंसर्ड वर्जन नहीं है।'

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 56 दिनों में भारत में 835.83 करोड़ रुपये कमाए हैं। दुनिया भर में यह आंकड़ा 1,344.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस बीच भारत में फिल्म की कुल कमाई 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है, जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें-

सुनील शेट्टी ने अब तक क्यों नहीं देखी 'बॉर्डर 2', इस वजह से बैठे रहे सिनेमाघर के बाहर, किया खुलासा

बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, अब ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार ये ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म, IMDb पर मिली 8 रेटिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement