Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 'किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जाएगा', ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने ट्रंप को फिर दी चेतावनी

'किसी भी हमले का तुरंत जवाब दिया जाएगा', ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने ट्रंप को फिर दी चेतावनी

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका को फिर से चेतावनी दी है और कहा है कि किसी भी हमले का हम तुरंत जवाब देंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 30, 2026 09:08 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 09:22 pm IST
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (AFP) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तेहरान को चेतावनी दी है कि परमाणु समझौता करने के लिए अब समय कम है। ईरान के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अकरमिनिया ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि अमेरिकी विमानवाहक पोतों में "गंभीर कमियां" हैं और खाड़ी क्षेत्र में कई अमेरिकी सैन्य संपत्तियां "हमारी मध्यम दूरी की मिसाइलों की सीमा में" हैं।  ईरान ने अमेरिकी हमलों की संभावना से निपटने की तैयारी में अपने सशस्त्र बलों की चारों शाखाओं में 1,000 नए "रणनीतिक ड्रोन" शामिल करने का दावा किया है। यह जानकारी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़ी अर्ध-सरकारी ईरानी समाचार एजेंसी तसनीम ने दी है।


ईरान ने दी चेतावनी, ट्रंप ने बढ़ाया प्रतिबंध

इजरायली मीडिया के अनुसार, एक अमेरिकी मिसाइल विध्वंसक पोत दक्षिणी इजरायली बंदरगाह एलाट में पहुंचा है, जिससे क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति और बढ़ गई है। ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन ने जोर देकर कहा है कि उनका देश "किसी भी आक्रामकता" का तुरंत और निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं, एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने ईरान को निशाना बनाते हुए प्रतिबंधों की एक नई श्रृंखला लागू की है, जिसमें विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के लिए आंतरिक मंत्री के खिलाफ प्रतिबंध भी शामिल हैं। 

तुर्की के विदेश मंत्री ने अघारची से की मुलाकात

तुर्की के विदेश मंत्री फिदान ने इस्तांबुल में अपने ईरानी समकक्ष अराघची से मुलाकात की और अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह किया। फिदान ने यह भी कहा कि तुर्की विदेशी हस्तक्षेप का विरोध करता है और संकट के बीच अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा। अराघची ने कहा कि ईरान हमेशा बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन फिलहाल अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की कोई योजना नहीं है।
 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement