Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बांग्लादेश पर हमले की आशंका, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की सुरक्षा चेतावनी

बांग्लादेश पर हमले की आशंका, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की सुरक्षा चेतावनी

बांग्लादेश में आगामी दिनों में हमला हो सकता है। यह आशंका अमेरिका द्वारा जाहिर की गई है। अमेरिका ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता संदेश जारी किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 30, 2026 07:41 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 07:41 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

ढाका: अमेरिका ने शुक्रवार को बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए "सुरक्षा अलर्ट" जारी किया और उन्हें सतर्क रहने तथा भीड़ से दूर रहने की सलाह दी। अमेरिकी अधिकारियों के अनसार बांग्लादेश पर हमले की आशंका जाहिर की गई है। इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने को कहा गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी में कहा है कि बांग्लादेश में चुनावों के दौरान राजनीतिक हिंसा या उग्रवादी हमले होने की आशंका है। उग्रवादियों द्वारा रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है। 

अमेरिकी दूतावास ने जारी किया अलर्ट

अमेरिकी दूतावास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सलाह में अपने नागरिकों को प्रदर्शनों से दूर रहने और किसी भी बड़े समारोह के आसपास सावधानी बरतने का निर्देश दिया। बांग्लादेश में 12 फरवरी को संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ होंगे। सुरक्षा अलर्ट में कहा गया, "चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक हिंसा या उग्रवादी हमले हो सकते हैं, जो रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों जैसे चर्च, मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक महत्व के स्थानों को निशाना बना सकते हैं। अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण इरादे से होने वाले प्रदर्शन या रैलियां टकरावपूर्ण हो सकती हैं और हिंसा में बदल सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से दूर रहना चाहिए और किसी भी बड़े समूह के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।" 

बांग्लादेश ने वाहनों पर लगाया बैन

बांग्लादेश सरकार ने 10 फरवरी से मोटरसाइकिलों पर परिवहन प्रतिबंध और 11 तथा 12 फरवरी को सभी परिवहन पर प्रतिबंध की घोषणा की है। सलाह में कहा गया कि ढाका में अमेरिकी दूतावास 11 और 12 फरवरी को सीमित ऑन-साइट सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने, वैकल्पिक यात्रा मार्गों की योजना बनाने और कम प्रोफाइल रखने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को अमेरिकी राजदूत ब्रेंट टी. क्रिस्टेंसन ने जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफीकुर रहमान से मुलाकात की और आगामी चुनावों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद राजदूत ने कहा, "आज की हमारी मुलाकात में मैंने जमात अमीर डॉ. शफीकुर रहमान के आगामी चुनावों पर विचार सुने। संयुक्त राज्य अमेरिका सभी बांग्लादेशी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर साझा शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करने की उम्मीद करता है।

300 संसदीय सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

राज्य-संचालित बांग्लादेश संवाद सांगठा (बीएसएस) की रिपोर्ट के अनुसार, 12 फरवरी के चुनावों में 300 संसदीय सीटों के लिए 50 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित लगभग 2,000 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस डेटा के अनुसार औपचारिक चुनाव प्रचार 22 जनवरी से शुरू होने के बाद से गुरुवार तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कहा गया कि कम से कम 16 देशों ने बांग्लादेश के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और देश के 13वें आम चुनाव के लिए कुल 57 चुनाव पर्यवेक्षक भेजने वाले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अंतरिम सरकार द्वारा पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को भंग करने के बाद बदले राजनीतिक परिदृश्य में सबसे आगे निकल आई है।

यह भी पढ़ें

गाजा-मिस्र मार्ग को जोड़ने वाली राफा क्रॉसिंग को 2 साल बाद खोलने जा रहा इजरायल, 1 फरवरी से शुरू होगा आवागमन

अब इजरायल और दक्षिण अफ्रीका में छिड़ी तकरार, राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा ने नेतन्याहू के उप राजदूत को देश से निकाला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement