साल 2026 के पहले ग्रैंड स्लैम के पुरुष सिंगल्स इवेंट में फाइनल में पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ी तय हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में 30 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमें पहले में कार्लोस अल्कारेज ने जीत हासिल करने के साथ खिताबी मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच नोवाक जोकोविच और जैनिक सिनर के बीच में खेला गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और 4 घंटे से अधिक समय तक मुकाबला चला जिसमें अंत में जोकोविच पांच सेट तक चले मैच 3-2 के अंतर से जीतने में कामयाब रहे और फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
जोकोविच ने की शानदार वापसी, सिनर ने अंत तक दी टक्कर
नोवाक जोकोविच और जैनिक सिनर के बीच में खेले गए इस बेहतरीन सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पहला सेट सिनर जीतने में कामयाब रहे जिसको उन्होंने 6-3 के अंतर से अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद नोवाक जोकोविच ने दूसरे सेट में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ उसे 6-3 से जीता और मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे सेट में सिनर ने फिर से एक बार वापसी की और उसे उन्होंने 6-4 के अंतर से जीतने के साथ 2-1 से बढ़त बना ली।
इस सेमीफाइनल मैच का चौथा सेट दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी अहम हो गया था, जिसमें 38 साल के नोवाक जोकोविच का अनुभव साफतौर पर देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 6-4 के अंतर से जीत हासिल करने के साथ 2-2 से मैच को बराबरी पर ला दिया। अब पांचवें सेट में दोनों ही प्लेयर्स के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें जोकोविच 6-4 से जीतने में कामयाब रहे और फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।
एक फरवरी को होगा कार्लोस अल्कारेज से सामना
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पिछले चार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल से आगे का सफर तय करने में कामयाब नहीं हो सके थे, जिसके बाद उन्होंने इसे तोड़ते हुए पांचवें सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के साथ खिताबी मैच में अपनी जीत हासिल कर ली। अब नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में एक फरवरी को कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिसमें दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद साफतौर पर देखने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शाम नहीं दिन में खेला जाएगा मुकाबला