ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 मेंस का पहला सेमीफाइनल 30 जनवरी को स्पेन कार्लोस अल्कारेज और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ। ये दोनों ही खिलाड़ी टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके बीच हमेशा से टक्कर का मैच देखने को मिला है। यह सेमीफाइनल मैच भी रोमांच से भरपूर था, जहां पहले दो सेट में कार्लोस अल्कारेज ने 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की।
तीसरे और सेट में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने वापसी करते हुए दोनों सेट को 7-6, 7-6 से अपने नाम किया। वहीं आखिरी सेट अल्कारेज ने 7-5 से अपने नाम किया। कार्लोस अल्कारेज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। ये सेमीफाइनल मैच 5 घंटे तक चला, जहां अंत में कार्लोस अल्कारेज ने तीन सेट अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई। आखिरी के सेट में अल्कारेज ने जबरदस्त वापसी की।
कार्लोस अल्कारेज ने पहले सेट में की जबरदस्त वापसी
कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच का आगाज शानदार अंदाज में किया। पहला दो गेम जीतकर एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेनिस खिलाड़ी अल्कारेज पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन ब्रेक के बाद स्पेनिस प्लेयर ने धमाकेदार वापसी करते हुए सेट को 6-4 से अपने नाम किया। दूसरा सेट भी काफी रोमांचक रहा। ये सेट लगभग डेढ़ घंटे तक चला। वहां भी अल्कारेज और ज्वेरेव के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली। यहां भी कुछ समय तक ज्वेरेव के पास बढ़त थी।
दूसरे सेट में दोनों प्लेयर्स के बीच हुई कड़ी टक्कर
दूसरे सेट में ड्रिंक ब्रेक तक ज्वेरेव 5-2 से आगे थे। लेकिन ब्रेक के बाद फिर अल्कारेज ने फिर जबरदस्त वापसी की। उन्होंने पहले सेट को 5-5 से बराबर किया। फिर उसके बाद काफी देर तक दोनों प्लेयर्स के बीच गेम चला और गेम 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया। यहां से फिर अल्कारेज ने कुछ देर तक काफी मेहनत की और ज्वेरेव ने भी यहां कड़ी चुनौती पेश की। लेकिन अंत में अल्कारेज ने इस सेट में 7-6 से जीत दर्ज करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया।
कुछ ऐसा रहा तीसरे सेट का हाल
तीसरे सेट में अल्कारेज ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था। हालांकि ज्वेरेव ने यहां भी हार नहीं मानी और वह अंत तक कड़ी टक्कर देते रहे। इस सेट में भी एक वक्त तक 4-4 की बराबरी पर पहुंच चुका था। इसके बाद एक गेम जीतकर अल्कारेज ने स्कोर को 5-4 कर दिया। इसके बाद काफी ज्यादा गर्मी की वजह से अल्कारेज ने मेडिकल ब्रेक लिया और खेल कुछ देर तक रुका रहा। इसके बाद अल्कारेज चोट की वजह से दिक्कत में नजर आए। इस चोट का फायदा ज्वेरेव ने उठाया और सेट को 7-6 से अपने नाम किया।
चौथा और पांचवां सेट हुआ रोमांचक
चौथे सेट की बात करें तो वहां अल्कारेज थके हुए नजर आए। इसका फायदा ज्वेरेव को मिला। इस सेट को भी उन्होंने 7-6 से ज्वेरेव ने अपने नाम किया। इसके बाद मुकाबला आखिरी सेट तक पहुंच गया। इस सेट में भी दोनों प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस सेट में भी ज्वेरेव एक वक्त तक 2-4 से आगे थे। इसके बाद अल्कारेज को ने वापसी करते हुए तीन गेम जीते और सेट को 7-5 से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup के स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, 27 साल के खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री
विराट कोहली का 27.4 करोड़ फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ गायब? सोशल मीडिया पर मची खलबली