Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज ने मचाया तहलका, अपने देश के लिए बना ऐसा करने वाला सिर्फ दूसरा खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज ने मचाया तहलका, अपने देश के लिए बना ऐसा करने वाला सिर्फ दूसरा खिलाड़ी

SL vs ENG: इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब रही है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2026 10:38 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 10:38 pm IST
Sam Curran- India TV Hindi
Image Source : AP सैम करन

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच में 30 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच पल्लेकेले के स्टेडियम में हो रहा है। बारिश के खलल की वजह से इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए श्रीलंकाई पारी 16.2 ओवर्स में 133 रनों के स्कोर पर समेट दी, जिसमें सैम करन ने अहम भूमिका निभाई जो इस मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा करने में कामयाब रहे, जिसके साथ ही वह एक ऐसी लिस्ट का हिस्सा बन गए जिसमें इससे पहले इंग्लैंड का सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल था।

सैम करन ने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम ने 16वें ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी सैम करन को सौंपी, जिसमें पहली तीन गेंदों में उन्होंने सिर्फ चार रन दिए। इसके बाद चौथी गेंद पर करन ने दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया जो इस मैच में उनका पहला विकेट भी था। पांचवीं गेंद पर करन महेश तीक्ष्णा को जेमी ओवरटन के हाथों कैच आउट कराने के साथ लगातार दूसरा विकेट हासिल किया। ओवर की आखिरी गेंद पर सैम करन ने मथीशा पथिराना को बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक को पूरा किया। इसी के साथ सैम करन इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जो हैट्रिक लेने का कारनामा करने में कामयाब हुए। वहीं इससे पहले क्रिस जॉर्डन ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

श्रीलंका के खिलाफ आई छठी हैट्रिक

टी20 इंटरनेशनल में सैम करन अब तक के सिर्फ छठे ऐसे गेंदबाज बने हैं जो हैट्रिक लेने का कारनामा करने में कामयाब हो सके हैं। उनसे पहले जैकब ओरम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हस्नेन, कार्तिक मय्यपन और लॉकी फर्ग्युसन ये कारनामा करने में कामयाब हो सके थे। सैम करन ने इस मैच में अपने तीन ओवर्स की गेंदबाजी में 38 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सैम करन के इस प्रदर्शन से बाकी सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी जरूर बज गई है।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब इस देश ने किया स्क्वाड का ऐलान, भारतीय कोच पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, गुजरात में जन्मा खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement