Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीन टीमों के नाम हुए तय, अब भारत-पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजरें

U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीन टीमों के नाम हुए तय, अब भारत-पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजरें

U19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों के नाम तय हो गए हैं। वहीं चौथी टीम का फैसला अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम से होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2026 10:07 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 10:07 pm IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AFP भारत बनाम पाकिस्तान

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में 30 जनवरी को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 और टीमों के नाम आधिकारिक तौर पर तय हो गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है। वहीं अब इसमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम का नाम भी शामिल हो गया है। अब सभी की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम को लेकर है, जिसका फैसला एक फरवरी को भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बीच होने वाले सुपर सिक्स मुकाबले के साथ तय हो जाएगा। अभी टीम इंडिया सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जिसमें उसका नेट रनरेट 3.337 का है तो वहीं पाकिस्तान की टीम चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

न्यूजीलैंड को मात देकर इंग्लैंड ने पक्की की जगह

इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने सुपर सिक्स स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें उनका बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का स्कोर बनाया था, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 38.5 ओवर्स में 169 रन बनाकर सिमट गई और उसे 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में 8 अंक होते ही पहले नंबर पर पहुंच गई जिसमें उसका नेट रनरेट 1.757 का है। वहीं अभी इस ग्रुप में टॉप पर कौन खत्म करेगा इसका फैसला एक फरवरी को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के परिणाम के साथ हो जाएगा।

अफगानिस्तान ने भी पक्की की सेमीफाइनल में जगह

इस बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा किसी टीम के प्रदर्शन को लेकर चर्चा देखने को मिली है तो वह अफगानिस्तान की टीम है, जिन्होंने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। अफगानिस्तान ने 30 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ हुए सुपर सिक्स के अपने आखिरी मैच में 191 रनों के अंतर से जीत हासिल करते हुए ग्रुप-1 में 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया, जिसमें वह अब 4 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्रुप-2 में टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम तीन फरवरी को ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें

ये किस तरह की अंपायरिंग? पाकिस्तान अंपायर ने कराई जगहंसाई; बाबर को बचाने की थी कोशिश, देखें VIDEO

IND vs PAK: कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शाम नहीं दिन में खेला जाएगा मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement