हल्दी भरातीय रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मसाला है। ये अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो स्व्स्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। ये सब्जी का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ स्वास्थ्य को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है। ऐसे में हल्दी पानी पीना भी सेहत के लिए लाभदायक हो सकता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि रोज हल्दी पानी पीने से क्या होता है। अगर नहीं तो यहां जान लें हल्दी पानी पीने से क्या होता है।
1. इम्यूनिटी बढ़ाता है
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से शरीर की बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है, जिससे आप सर्दी-खांसी और फ्लू जैसे संक्रमणों से बचे रहते हैं।
2. जोड़ों के दर्द और सूजन में राहत
हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जानी जाती है। अगर आपको जोड़ों में दर्द या अर्थराइटिस की समस्या है, तो हल्दी का पानी सूजन कम कर नेचुरल पेनकिलर की तरह काम करता है।
3. पाचन में सुधार और वजन घटाने में सहायक
यह लीवर में पित्त के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे भोजन को पचाने में आसानी होती है। बेहतर पाचन का सीधा असर आपके मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है, जो वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है।
4. चमकती त्वचा और डिटॉक्सिफिकेशन
हल्दी ब्लड को साफ करने में मदद करती है। जब शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, तो इसका सीधा असर चेहरे पर दिखता है। मुंहासे कम होते हैं और त्वचा में नेचुरल ग्लो आती है।
5. हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहतर
यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और ब्लड वेसल्स में थक्के बनने से रोकता है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)