लखनऊ: यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी अवधेश कुमार पाठक को बदमाशों ने गोली मारी है। इस घटना को बदमाशों ने रेस्टोरेंट में घुसकर अंजाम दिया है।
क्या है पूरा मामला?
रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी अवधेश कुमार पाठक, पत्नी के साथ शॉपिंग स्क्वायर में रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे थे। रेस्टोरेंट में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर अवस्था में घायल हुए रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है।
लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद
लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। बीते दिनों दबंगों ने एक कारोबारी के दोनों पैरों पर THAR कार चढ़ा दी थी और कारोबारी को कुचलने की कोशिश की थी। ये मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र से सामने आया था। लोगों की मदद से पुलिस ने कारोबारी को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पवन पटेल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि रात 1 बजे वो समिट बिल्डिंग के एक क्लब से वापस आ रहे थे। जब वो पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे थे तभी एक थार में आकाश यादव, मोहित मेवाड़ी अपने दोस्त के साथ थे। पवन के मुताबिक, थार सवार लोगों ने उनके दोस्त प्रशांत की चेन खींचने की कोशिश की। जब विरोध किया तो मारपीट की और गाड़ी चढा दी जिससे उनके दोनों पैर कुचल गए और दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गया। पवन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एक तरफ यूपी की योगी सरकार की अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के अपराध लगातार लखनऊ से सामने आ रहे हैं।


