उत्तर प्रदेश के औरैया में नेशनल हाईवे पर चलती ऑडी कार में खतरनाक तरीके से स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती चालक की सीट के बगल में बैठकर करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऑडी कार चलाती नजर आ रही है, जबकि कार का चालक उसी दौरान वीडियो शूट करता दिखाई देता है।
इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने का यह दृश्य न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। जांच के बाद संबंधित वाहन पर 31,300 रुपये का चालान किया गया है। विभाग का कहना है कि इस तरह के स्टंट और लापरवाह ड्राइविंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
युवती की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, वीडियो पोस्ट करने वाली युवती की पहचान खुशी सक्सेना के रूप में हुई है, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बताई जा रही हैं। खुशी सक्सेना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह औरैया नगर पालिका क्षेत्र के भीखमपुर वार्ड से सभासद ओमित कुमार की पुत्री बताई जा रही है।
(रिपोर्ट- दीपेंद्र सिंह)
ये भी पढ़ें-
16.5 KG सोना, हीरे और चांदी... 20 दिन पहले आए नौकरों ने घर से साफ किए 18 करोड़
अचानक गाड़ी रुकी और उठने लगीं लपटें, बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार; देखें VIDEO