Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: बेटा नहीं होने पर की पत्नी की हत्या, चेहरा भी कुचला, फिर बोरे में शव भरकर नाले में फेंका

बिहार: बेटा नहीं होने पर की पत्नी की हत्या, चेहरा भी कुचला, फिर बोरे में शव भरकर नाले में फेंका

मुजफ्फरपुर जिले में एक शख्स ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव का चेहरा भी कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न की जा सके। इसके बाद उन्होंने शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 31, 2026 09:13 am IST, Updated : Jan 31, 2026 10:39 am IST
बेटे की चाहत में की पत्नी की हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बेटे की चाहत में की पत्नी की हत्या।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 स्थित बालूघाट गली नंबर-3 में बेटा नहीं होने से नाराज पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान फूलो देवी के रूप में हुई है। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर आश्रम घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में गिरने वाले नाले के मुहाने पर फेंक दिया गया। शुक्रवार को नदी के किनारे क्रिकेट खेल रहे बच्चों की नजर बोरे पर पड़ी। कुत्तों द्वारा बोरा नोचे जाने के बाद जब बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जुट गए। वहीं सूचना मिलने पर सिकंदरपुर थाना पुलिस, सिटी एसपी, नगर एएसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

22 जनवरी से लापता था महिला

मृतक महिला के भाई शिवनाथ शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक महिला के भाई शिवनाथ शाह ने बताया कि फूलो देवी 22 जनवरी से लापता थी। इस संबंध में 25 जनवरी को ही सिकंदरपुर थाने में पति संतोष शाह और उसके तीन भाइयों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों का गंभीर आरोप है कि केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। परिजनों का कहना कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती तो शायद फूलो देवी की जान बच सकती थी। 

भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआर

एफआईआर में फूलो के पति संतोष शाह और उसके तीन भाइयों को नामजद किया गया था। मृतका के भाई का आरोप है कि बेटा नहीं होने के कारण संतोष और उसके परिवार वाले लगातार फूलो को प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने समय रहते आरोपियों से पूछताछ नहीं की।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

वहीं सिटी एसपी ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे आशंका है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही फूलो की हत्या की गई और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका गया। एफएसएल टीम द्वारा भी जांच की जा रही है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी संतोष शाह कृष्णा टॉकीज के सामने जूस का ठेला लगाता है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन संतोष और उसके भाई पिछले तीन दिनों से फरार हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। (इनपुट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें-

रील के जुनून ने ली जान, पत्थर से फिसल कर गिरा युवक, हुई मौत

गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, ढाबे पर खाना देरी से परोसने को लेकर हुआ विवाद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement