मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 स्थित बालूघाट गली नंबर-3 में बेटा नहीं होने से नाराज पति ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान फूलो देवी के रूप में हुई है। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर आश्रम घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में गिरने वाले नाले के मुहाने पर फेंक दिया गया। शुक्रवार को नदी के किनारे क्रिकेट खेल रहे बच्चों की नजर बोरे पर पड़ी। कुत्तों द्वारा बोरा नोचे जाने के बाद जब बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जुट गए। वहीं सूचना मिलने पर सिकंदरपुर थाना पुलिस, सिटी एसपी, नगर एएसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
22 जनवरी से लापता था महिला
मृतक महिला के भाई शिवनाथ शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक महिला के भाई शिवनाथ शाह ने बताया कि फूलो देवी 22 जनवरी से लापता थी। इस संबंध में 25 जनवरी को ही सिकंदरपुर थाने में पति संतोष शाह और उसके तीन भाइयों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों का गंभीर आरोप है कि केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। परिजनों का कहना कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती तो शायद फूलो देवी की जान बच सकती थी।
भाई ने दर्ज कराई थी एफआईआर
एफआईआर में फूलो के पति संतोष शाह और उसके तीन भाइयों को नामजद किया गया था। मृतका के भाई का आरोप है कि बेटा नहीं होने के कारण संतोष और उसके परिवार वाले लगातार फूलो को प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने समय रहते आरोपियों से पूछताछ नहीं की।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सिटी एसपी ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे आशंका है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही फूलो की हत्या की गई और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंका गया। एफएसएल टीम द्वारा भी जांच की जा रही है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी संतोष शाह कृष्णा टॉकीज के सामने जूस का ठेला लगाता है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन संतोष और उसके भाई पिछले तीन दिनों से फरार हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। (इनपुट- संजीव कुमार)
यह भी पढ़ें-
रील के जुनून ने ली जान, पत्थर से फिसल कर गिरा युवक, हुई मौत
गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, ढाबे पर खाना देरी से परोसने को लेकर हुआ विवाद