Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रील के जुनून ने ली जान, पत्थर से फिसल कर गिरा युवक, हुई मौत

रील के जुनून ने ली जान, पत्थर से फिसल कर गिरा युवक, हुई मौत

यूपी के बरेली जिले में एक युवक की रील बनाने के चक्कर में मौत हो गई। यहां पत्थर से फिसल कर एक युवक की मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 31, 2026 07:34 am IST, Updated : Jan 31, 2026 07:34 am IST
रील बनाने के चक्कर में युवक की हुई मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT रील बनाने के चक्कर में युवक की हुई मौत।

बरेली: जिले में रील बनाने के जुनून में एक युवक की जान चली गई। ये हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे हुआ। यहां रील बनाते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गया और इसी दौरान पत्थर का एक स्लैब युवक के सिर पर गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पत्थर का स्लैब हटाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। 

पत्थर से फिसलने से हुई मौत

दरअसल, रील बनाने के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यहां युवक पत्थरों पर चढ़कर रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक पत्थर खिसकने से युवक नीचे गिर गया। वहीं पत्थरों के नीचे दबने से मोहम्मद फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने गया था। हालांकि ग्रामीणों की मदद से पत्थर हटाकर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। 

हेयर कटिंग का काम करता था युवक

बताया जा रहा है ग्राम बिजौरिया रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास शुक्रवार शाम हादसा हो गया। रील बनाते वक्त पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया। इसी दौरान एक स्लैब उसके सिर पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जान गंवाने वाले युवक की पहचान ग्राम रिछोला के रहने वाले फैजान के तौर पर हुई है। मृतक फैजान हेयर कटिंग का काम करता था। 

मौके पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास रोड किनारे पत्थर के कई स्लैब रखे हुए थे। शाम के समय फैजान इन्हीं स्लैब पर खड़े होकर रील बना रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और बैलेन्स बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। उसी समय एक स्लैब खिसककर उसके सिर पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। (इनपुट- विकास साहनी)

यह भी पढ़ें-

Weather Report Today: दिल्ली में आज फिर भिगोएगी बारिश! उत्तर भारत से महाराष्ट्र तक तापमान में भी उठापटक, पढ़ें मौसम का अलर्ट

कार पर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, मौत को मात देकर सुरक्षित निकले SECL के डिप्टी मैनेजर; हैरान कर देगा CCTV फुटेज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement