KL Rahul Bowled Video: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में 29 जनवरी से पंजाब और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 30 जनवरी को पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोहाली के मैदान पर बराड़ ने अपनी एक जादुई गेंद से केएल राहुल को पूरी तरह चकमा देते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल का मिडिल स्टंप उड़ता हुआ नजर आ रहा है।
59 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल
कर्नाटक की ओर से बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने 86 गेंदों पर 59 रनों की अच्छी पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 बेहतरीन चौके लगाए। राहुल ने मयंक अग्रवाल (46 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद वह अपने इस अर्धशतक को शतक में बदलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हरप्रीत बराड़ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने राहुल को बोल्ड कर दिया।
हरप्रीत बराड़ ने उखाड़ा राहुल का मिडिल स्टंप
कर्नाटक की पारी के 28वें ओवर में हरप्रीत बराड़ ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर राहुल चारो खाने चित्त हो गए। बराड़ की ये गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई, पिच पर पड़ने के बाद गेंद ने तेजी से टर्न लिया। राहुल शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन वह लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधे मिडिल स्टंप में जा लगी। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए बराड़ ने अपनी इस जादुई गेंदबाजी से कर्नाटक के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया।
कर्नाटक की टीम अभी भी 54 रन है पीछे
मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 309 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से अभिजीत गर्ग (81) और एमानजोत सिंह चहल (83) ने अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान उदय सहारन के बल्ले से 44 रनों की अहम पारी देखने को मिली। दूसरी ओर, गेंदबाजी में हरप्रीत बराड़ ने राहुल के अलावा देवदत्त पडिक्कल (9), केवी अनीश (32) और रविचंद्रन स्मरन (9) को भी आउट कर कर्नाटक को मुश्किल में डाल दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना चुकी है। वह अभी भी 54 रन पीछे हैं।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन या ईशान किशन? पांचवें टी20 मैच में किसे मिलेगा खेलने का मौका, कोच ने दिया ऐसा जवाब