Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2026 की महा डिजास्टर फिल्म, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आजमाएगी किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

2026 की महा डिजास्टर फिल्म, सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आजमाएगी किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर निकला दम

साल 2026 के पहले महीने में कई फिल्में थिएटर में आईं, जिनसे बहुत उम्मीद थी। इनमें से कुछ मूवीज ने रिलीज होते ही दम तोड़ दिया और अब ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 31, 2026 08:59 am IST, Updated : Jan 31, 2026 08:59 am IST
the rajasaab ott release- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ACTORPRABHAS द राजा साहब

प्रभास की लेटेस्ट फैंटेसी हॉरर-कॉमेडी 'द राजा साहब' आखिरकार थिएटर में रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय बाद ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर 9 जनवरी को रिलीज हुई थी और अगले हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी। फैंस कन्फ्यूज हैं कि फिल्म इतनी जल्दी ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही है। यहां जानें कहां और कब ये फिल्म दस्तक देने वाले है। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। हालांकि, हिंदी में इसे देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

द राजा साहब ओटीटी रिलीज

जियो हॉटस्टार तेलुगु ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'हमारा टाइम शुरू हो गया है। इस 6 फरवरी को हॉटस्टार पर भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार के जादू में खो जाएं #TheRajaSaabOnJioHotstar #TheRajaSab #JioHotstar।' फैंस ने इस जल्दी रिलीज पर सवाल पूछने के लिए कमेंट सेक्शन का सहारा लिया। फिल्म 6 फरवरी से स्ट्रीम होना शुरू होगी।

द राजा साहब की कहानी

मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, बोमन ईरानी, ​​मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीत थमन एस ने दिया है। सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है। प्रोडक्शन डिजाइन राजीव ने संभाला है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और IVY एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो अपने लापता दादाजी की तलाश कर रहा है, एक ऐसी यात्रा जो धीरे-धीरे परिवार के छिपे हुए रहस्यों को सामने लाती है। फिल्म राजा, जिसे राजासाब के नाम से भी जाना जाता है। वह अमीर जमींदार परिवार का आखिरी वारिस है, जिसने अपनी सारी दौलत खो दी है। वह अपनी दादी गंगम्मा के साथ एक साधारण जिंदगी जीता है, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं।

द राजा साहब बॉक्स ऑफिस

22 दिनों तक चलने के बाद भी फिल्म उस लेवल तक नहीं पहुंच पाई, जिसकी सभी को उम्मीद थी। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 207.43 करोड़ रुपये रहा। Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, भारत में नेट कलेक्शन 145.18 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 173.18 करोड़ रुपये है। विदेशी मार्केट में इसने 34.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। तेलुगु वर्जन ने अब तक 119.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन रोजाना की कमाई बहुत कम हो गई है। 22वें दिन इसने 25 लाख रुपये कमाए। 21वें दिन इसने 35 लाख रुपये और 20वें दिन 34 लाख रुपये कमाए।

ये भी पढे़ं-

ये क्राइम थ्रिलर 135 मिनट तक बांधे रखेगा सांसें, सस्पेंस हिला देगा दिमाग, 'दृश्यम'-'महाराजा' से ज्यादा है रेटिंग

45 साल बाद कल्पना अय्यर ने रिक्रिएट 'रंबा हो', 70 की उम्र में किया धांसू डांस, छोड़ चुकी थीं बॉलीवुड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement