Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धनश्री, महवश और शेफाली बग्गा के साथ फिल्म कर रहे युजवेंद्र चहल? वायरल हुआ AI पोस्टर, क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

धनश्री, महवश और शेफाली बग्गा के साथ फिल्म कर रहे युजवेंद्र चहल? वायरल हुआ AI पोस्टर, क्रिकेटर ने किया रिएक्ट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद उनका नाम आरजे महवश के साथ जुड़ा और हाल ही में उन्हें शेफाली बग्गा के साथ देखा गया। इस बीच क्रिकेटर का एक AI जनरेटेड फोटो भी वायरल हो रहा है, जिस पर खुद क्रिकेटर ने प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 31, 2026 11:48 am IST, Updated : Jan 31, 2026 11:48 am IST
yuzvendra chahal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIJAYCREATIONN धनश्री, महवश और शेफाली बग्गा के साथ युजवेंद्र चहल का AI जनरेटेड पोस्टर वायरल।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2025 में ही युजवेंद्र चहल का कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक हुआ था। दोनों की शादी 5 साल भी नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया। धनश्री से तलाक की प्रोसेस के दौरान ही युजवेंद्र अक्सर आरजे महवश के साथ नजर आने लगे और दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। लेकिन, हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और इसी के साथ दोनों के ब्रेकअप की चर्चा होने लगी।

चहल का वायरल एआई जनरेटेड पोस्टर

अब हाल ही में युजवेंद्र चहल को बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया गया। चहल को शेफाली के साथ देखने के बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा। लोग कहने लगे कि दोनों डेटिंग फेज में हैं। इस बीच चहल का धनश्री, महवश और शेफाली के साथ एक AI जनरेटेड पोस्टर बना डाला, जिसे टाइटल दिया 'किस किस को प्यार करूं 3'। इस वायरल पोस्टर पर अब क्रिकेटर ने भी रिएक्ट किया है और उनका रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

एआई पोस्टर पर चहल का रिएक्शन

वायरल हो रहे 'किस किसको प्यार करूं 3' के एआई जनरेटेड पोस्टर में युजवेंद्र चहल के साथ उनकी पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, आरजे महवश और बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को यूजर ने कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' के लव ट्रायंगल की तरह पेश किया है। ये पोस्टर ग्राफिक डिजाइनर विजय कुमार बरिया ने शेयर किया है, जो चहल की नजर में भी आ गया। चहल ने इस पोस्टर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- '2-3 रह गईं एडमिन, अगली बार अच्छे से रिसर्च करके आना। मतलब, कुछ नाम मिसिंग हैं अभी।'

yuzvendra chahal

Image Source : INSTAGRAM/@VIJAYCREATIONN
युजवेंद्र चहल का कमेंट वायरल

चहल के कमेंट पर यूजर्स के रिएक्शन

युजवेंद्र चहल के इस कमेंट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनके मजाकिया अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ इस वायरल पोस्टर पर मजेदार कमेंट करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'भाई ट्रेलर कब लॉन्च हो रहा है?' वहीं एक ने लिखा- 'तुम पर एफआईआर हो जाएगी।' एक अन्य लिखता है- 'भाई, फिल्म में मुझे भी कास्ट कर लो।'

धनश्री वर्मा का आरोप

बता दें, धनश्री वर्मा ने पिछले दिनों अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में हिस्सा लिया था, जहां धनश्री ने अपने और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर बात की थी। शो के दौरान उन्होंने कुब्रा सैत से बातचीत के दौरान इस तरफ इशारा किया था कि चहल ने उन्हें धोखा दिया था। उन्होने बताया कि शादी के 2 महीने बाद ही उन्हें इसके बारे में पता चल गया था। वहीं चहल ने धनश्री के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस, इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर

कश्मीरी सिंगर जिसने 'फेम गुरुकुल' में अरिजीत सिंह को हराया, 'अफगान जलेबी' गाने से मिली शोहरत, अब कहां है?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement