Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 फरवरी से बदल जाएंगे FASTag, सिगरेट, तंबाकू से जुड़े ये नियम- जानें आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर

1 फरवरी से बदल जाएंगे FASTag, सिगरेट, तंबाकू से जुड़े ये नियम- जानें आम लोगों पर क्या पड़ेगा असर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और जरूरत के आधार पर इसकी खुदरा कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 31, 2026 11:46 am IST, Updated : Jan 31, 2026 11:46 am IST
new rules, new rules from 1 february 2026, new rules, fastag new rules, cigarettes price hike, 1 फरव- India TV Paisa
Photo:FREEPIK CNG, PNG, ATF की कीमतों में भी हो सकता है बदलाव

New Rules from 1 February 2026: रविवार, 1 फरवरी से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। 1 फरवरी से सिगरेट, तंबाकू, तंबाकू उत्पादों, एलपीजी गैस, पीएनजी, सीएनजी, फास्टैग, क्रेडिट कार्ड आदि से जुड़े नियमों में बदलाव लागू हो जाएंगे। यहां हम जानेंगे कि 1 फरवरी से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ेगा।

LPG सिलेंडर की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और जरूरत के आधार पर इसकी खुदरा कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी की जाती है। लिहाजा, 1 फरवरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं।

CNG, PNG, ATF की कीमतों में बदलाव

एलपीजी सिलेंडर की तरह ही सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ की कीमतों की भी हर महीने समीक्षा की जाती है और जरूरत पड़ने पर इसमें प्लस-माइनस किया जाता है। जहां सीएनजी गैस गाड़ियों के फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होती है तो वहीं दूसरी ओर हवाई जहाज के लिए एटीएफ यानी विमान ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। पीएनजी गैस, रसोई गैस ही होती है जो सिलेंडर के बजाय पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचती है।

FASTag के लिए खत्म होगी KYC की जरूरत

1 फरवरी से FASTag के लिए केवाईसी वेरिफिकेशन की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पहले ही इसकी घोषणा कर चुका है। नए नियमों के तहत अब फास्टैग जारी करने वाले बैंकों को ही फास्टैग जारी करने से पहले पूरी जरूरी जांचें पूरी करनी होंगीं।

सिगरेट, तंबाकू होंगे महंगे

1 फरवरी से देशभर में सिगरेट, तंबाकू और अन्य तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स लागू हो जाएगा। नया टैक्स लागू होने की वजह से सिगरेट, तंबाकू और अन्य सभी तंबाकू उत्पाद महंगे हो जाएंगे। सरकार इन पर उत्पाद शुल्क और उपकर बढ़ा रही है, जो जीएसटी से अलग होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement