Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कारोबारियों को बिजनेस के लिए सबसे अच्छा माहौल देने में नंबर 1 पर पहुंचा UP, लिस्ट में पश्चिम बंगाल सबसे नीचे

कारोबारियों को बिजनेस के लिए सबसे अच्छा माहौल देने में नंबर 1 पर पहुंचा UP, लिस्ट में पश्चिम बंगाल सबसे नीचे

यूपी ने ये मुकाम हासिल करने के लिए अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किए, जिनमें जबरदस्त प्रशासनिक सुधार, नियमों को आसान बनाना शामिल है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 31, 2026 11:05 am IST, Updated : Jan 31, 2026 11:05 am IST
ease of doing business, best state for ease of doing business, best state for ease of doing business- India TV Paisa
Photo:FREEPIK पहले स्थान पर आने के लिए यूपी ने पॉलिसी में किए गए बदलाव

Ease of doing Business Ranking: यूपी में कारोबार इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है, इसकी सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण वजह सामने आ गई है। दरअसल, कारोबारियों को सबसे अच्छा कारोबारी माहौल देने के मामले में अब उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर आ गया है। जी हां, बिजनेस को सबसे अच्छा माहौल देने वाले राज्यों की लिस्ट में यूपी पहले स्थान पर आ गया है। केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। हालांकि, पहले स्थान पर यूपी के साथ-साथ दो अन्य राज्य त्रिपुरा और ओडिशा भी हैं। देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां और कारोबारी अपने बिजनेस के लिए बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश को चुन रहे हैं। 

पहले स्थान पर आने के लिए यूपी ने किए गए बदलाव

निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यूपी ने ये मुकाम हासिल करने के लिए अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किए, जिनमें जबरदस्त प्रशासनिक सुधार, नियमों को आसान बनाना शामिल है। इसके अलावा, कारोबारियों और उनके कारोबार को सुरक्षित माहौल देना, राज्य सरकार के सबसे बड़े सुधारों में से एक है। लिस्ट में पहले स्थान पर आने के बाद यूपी सरकार अब अपने स्थान को और मजबूत बनाने के लिए कम्प्लायंस रिडक्शन और डिरेगुलेशन फेज-2 को जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में तेजी से तैयारियां कर रही है।

लिस्ट में पश्चिम बंगाल का नाम सबसे नीचे

कारोबारियों को सबसे अच्छा कारोबारी माहौल देने के मामले में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश, ओडिशा और त्रिपुरा हैं। लिस्ट में दूसरे स्थान पर हरियाणा और मध्य प्रदेश हैं। तीसरे स्थान पर मेघालय और राजस्थान रहे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रैंक में आगे बढ़ने वाले राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार और केरल शामिल हैं। जबकि, कारोबारियों को सबसे अच्छा कारोबारी माहौल देने में पिछड़ रहे राज्यों की लिस्ट में मणिपुर, नागालैंड, दिल्ली और झारखंड के नाम शामिल हैं। कारोबारियों को सबसे अच्छा कारोबारी माहौल देने के मामले में पश्चिम बंगाल पूरी तरह से फिसड्डी नजर आ रहा है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल का नाम सबसे नीचे है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement