आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे सफल और चहेती अभिनेत्री हैं। आलिया ने 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्हें इंडस्ट्री में 13 साल से ज्यादा हो चुके हैं और कई सफल फिल्में देते हुए उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आलिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही निजी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहीं। उन्होंने 2022 में रणबीर कपूर से शादी की और इसी साल अपनी प्यारी सी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया। अब आलिया ने हाल ही में बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया को लेकर भी अपने विचार साझा किए और बताया कि वह सोशल मीडिया की दुनिया से दूर जाना चाहती हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं आलिया?
आलिया भट्ट ने 'एक्सक्वायर इंडिया' से बातचीत में सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार साझा किए। आलिया के अनुसार उन्हें कई बार लगता है कि उन्हें सोशल मीडिया से दूर चले जाना चाहिए और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अभिनेत्री होने के नाते कई बार उन्हें लगता है कि उन्हें सिर्फ अभिनय पर ध्यान देना चाहिए न कि सोशल मीडिया पर, क्योंकि अभिनय ही उनकी असली पहचान है।
ऑनलाइन रहने के दबाव से थकीं आलिया
आलिया कहती हैं कि ऑनलाइन एक्टिव रहने का दबाव कई बार थका देने वाला होता है। उनके अनुसार, कई बार उनके मन में आता है कि सोशल मीडिया अकाउंट से सब कुछ डिलीट कर दिया जाए और सिर्फ एक अभिनेत्री के तौर पर जिया जाए। उन्होंने कहा कि जब अपनी निजी जिंदगी को सामने लाने की बात होती है तो उन्हें ये काफी मुश्कल लगता है। उन्होंने कहा- 'जब अपनी पर्सनल लाइफ की बात आती है तो मेरी पर्सनल लाइफ इतनी पर्सनल हो चुकी है कि अब ये मुश्किल लगता है। मेरा फोटो एल्बम राहा की फोटोज से भरा है, लेकिन जब अपनी फोटोज की बात आती है तो अपनी तस्वीरें लेने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है।। मां बनने के बाद मेरे अंदर कई बदलाव आए हैं।'
आलिया की अपकमिंग फिल्में
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह यशराज फिल्म्स की 'अल्फा' में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। आलिया एक अन्य फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं, जिसका नाम 'डोन्ट बी शाई' है, ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ेंः धनश्री, महवश और शेफाली बग्गा के साथ फिल्म कर रहे युजवेंद्र चहल? वायरल हुआ AI पोस्टर, क्रिकेटर ने किया रिएक्ट
मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस, आलिया भट्ट ने जताया शोक