Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2026: वित्त मंत्री के बजट भाषण की कहां देख सकेंगे LIVE स्ट्रीमिंग, कब शुरू होगी स्पीच

Budget 2026: वित्त मंत्री के बजट भाषण की कहां देख सकेंगे LIVE स्ट्रीमिंग, कब शुरू होगी स्पीच

निर्मला सीतारमण इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार 9वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी। इससे पहले, देश के किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार 9 बजट पेश नहीं किया था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 31, 2026 12:25 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 12:25 pm IST
budget, budget 2026, union budget, union budget 2026, nirmala sitharaman, nirmala sitharaman budget - India TV Paisa
Photo:PTI मोबाइल पर कैसे और कहां देख सकेंगे बजट भाषण का सीधा प्रसारण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल, 1 फरवरी को देश का बजट पेश करने जा रही हैं। ये निर्मला सीतारमण का लगातार 9वां बजट होगा। साल 2019 में एनडीए की लगातार दूसरी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसके बाद से वे अभी तक देश की वित्त मंत्री के पद पर बनी हुई हैं। देश की आम जनता से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति भी इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। आज हम यहां जानेंगे कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग कब शुरू होगी और इसे कहां-कहां देखा जा सकेगा?

वित्त मंत्री का बजट भाषण कब शुरू होगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण रविवार, 1 फरवरी को ठीक सुबह 11.00 बजे शुरू हो जाएगा।

किस चैनल पर देख सकेंगे बजट भाषण का सीधा प्रसारण

अगर आप घर में रहेंगे और टीवी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण देखना चाहते हैं तो आप संसद टीवी और दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर इसका पूरा लाइव कवरेज देख सकते हैं।

मोबाइल पर कैसे और कहां देख सकेंगे बजट भाषण का सीधा प्रसारण

अगर आप अपने मोबाइल फोन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर संसद टीवी के यूट्यूब चैनल, एक्स पेज, फेसबुक पेज के अलावा, PIB India के यूट्यूब चैनल, indiabudget.gov.in समेत कई सरकारी अकाउंट के सोशल मीडिया पेज पर भी देखा जा सकता है।

कितनी देर चलेगा वित्त मंत्री का बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 60 से 90 मिनट तक का हो सकता है। जो सुबह 11.00 बजे शुरू होकर दोपहर 12.00 से 12.30 तक चलेगा।

निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

बताते चलें कि निर्मला सीतारमण इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार 9वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी। इससे पहले, देश के किसी भी वित्त मंत्री ने लगातार 9 बजट पेश नहीं किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में दूसरी बार सत्ता में आने पर निर्मला सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement