Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'मुनीर के साथ दुनियाभर में भीख मांगते हुए शर्म आती है', शहबाज शरीफ ने इंटरव्यू में बयां किया दर्द

'मुनीर के साथ दुनियाभर में भीख मांगते हुए शर्म आती है', शहबाज शरीफ ने इंटरव्यू में बयां किया दर्द

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि विदेशों में कर्ज मांगना देश के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि असीम मुनीर के साथ मदद की गुहार लगाना शर्मनाक है। पाकिस्तान IMF, चीन और अरब देशों पर आर्थिक रूप से निर्भर बना हुआ है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 31, 2026 11:45 am IST, Updated : Jan 31, 2026 11:45 am IST
Shehbaz Sharif, Shehbaz Sharif statement, Shehbaz Sharif Begging- India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि जब उन्हें दुनियाभर में अपने देश के लिए कर्ज की भीख मांगनी पड़ती है तो बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ मिलकर विदेशी मदद मांगना देश के आत्म-सम्मान को चोट पहुंचाता है। इस्लामाबाद में बड़े निर्यातकों और व्यापारियों से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि कर्ज का बोझ देश की गरिमा पर भारी पड़ रहा है और हमें नई आर्थिक योजनाओं की जरूरत है।

'हम कई चीजों को ना भी नहीं कह पाते'

स्थानीय ब्रॉडकास्टर ए1टीवी पर बोलते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, 'हमें बहुत शर्म महसूस होती है जब फील्ड मार्शल असीम मुनीर और मैं दुनिया भर में घूमकर पैसों की भीख मांगते हैं। कर्ज लेना हमारे आत्म-सम्मान पर बहुत बड़ा बोझ है। हम शर्म से सिर झुका लेते हैं। हम उनके द्वारा कही गई ऐसी कई चीजों को ना भी नहीं कह पाते जो हम करना नहीं चाहते।' बता दें कि पाकिस्तान काफी हद तक अपने देश में खर्च चलाने के लिए IMF की मदद पर निर्भर है और पहले से कर्ज से लदे होने के बावजूद और भी ज्यादा कर्ज लेने की कोशिश कर रहा है।

Shehbaz Sharif, Shehbaz Sharif statement, Shehbaz Sharif Begging

Image Source : PTI
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर।

शहबाज ने की चीन और अरब देशों की तारीफ

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का 'हमेशा साथ देने वाले दोस्त' चीन की तारीफ की, साथ ही सऊदी अरब, यूएई और कतर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये देश अच्छे और बुरे दोनों समय में पाकिस्तान का साथ देते हैं, चाहे हालात कैसे भी हों। पाकिस्तान की आर्थिक मदद इन देशों पर बहुत निर्भर है, जो विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने और दिवालिया होने से बचाने में मदद करते हैं। पिछले कुछ सालों में चीन और अरब देशों ने पाकिस्तान को काफी कर्ज दिया है और यही वजह है कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर इन देशों के खिलाफ नहीं बोलता।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement